आजकल के इस सोशल मीडिया पर स्कूलों और कॉलेजों में होने वाले फेयरवेल या एनुअल फंक्शन में डांस व गाने के वीडियो काफी ज्यादा पोट किए जाते हैं। जिनमें बच्चों के साथ-साथ उनके टीचर भी-कभी डांस करते या गाते हुए दिख जाते हैं। हाल ही में एक डांस विडिओ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जो कि कॉलेज का ही है। जहां एक हरियाणवी गाने पर एक लड़की भीत ही शानदार डांस किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कॉलेज में फंक्शन चल रहा होता है। जिसे एक रूम के अंदर ही किया व्हा होता है और एक लड़की जिसने अपने कॉलेज के ही यूनीफार्म पहन रखे हैं। वह सभी के सामने आकर एक हरियाणवी के ऊपर जबरदस्त डांस करने लगती है। इसे देख वहां के स्टूडेंट और टीचर भी तालियां बजाने लगते है फंक्शन में लड़की ने किया जबरदस्त डांसवीडियो को यूट्यूब पर top 5 CG द्वारा अपलोड किया गया जेसे अभी तक करीब 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा और क किया है। यह वीडियो मात्र 2 मिनट और 52 सेकंड की है देखने के बाद लोग इस लड़के की तारीफें करते हुए भी नहीं थक रहे हैं।एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि बहुत सुंद दूसरे योजना लिखा है कि वाकई एक लड़की का डांस काफ से भरा हुआ है। अलावा कई सारे लोगों ने इस लड़की के डांस की काफी रु की है और कर्मट सेशन में फायर वाले इमोजी भी पोस्ट रहे हैं।