SSC GD Constable Recruitment 2022 : एसएससी जीडी मे निकलने वाली बंपर भर्ती 10 वी पास के अभ्यार्थियो के लिए बडी खुशखबरी एसएससी जीडी मे 75813 पदो मे निकली वैकेंसी, ऐसे मे जितने भी बेरोजगार अभ्यार्थी है, उनके लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है। हमारे देश मे जितने भी युवा है उनका सबका सपना होता है कि हम भी इंडियन आर्मी मे काम करे सभी का सपना होता है, सेना मे काम करने का, तो ऐसे मे सरकार द्वारा इसका नॉटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से इस भर्ती के बारे मे पूरी जानकारी देंगे, नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
SSC GD Bharti
एसएससी जीडी कॉसटेबल मे निकली बंपर भर्ती 10वी पास के लिए बेहतर मौका है सेना मे जाने का, जितने भी बेरोजगार अभयार्थी है उनके लिए एक बहुत ही बडी खुशखबरी है। एसएससी जीडी कांसटेबल मे 10वी पास के सभी छात्र आवेदन कर सकते है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कॉस्टेबल जीडी मे जो भर्ती निकाली है उससे हमारे देश के जितने भी इस भर्ती मे जाने के इच्छुक अभ्यार्थी है। SSC द्वारा 06 जुलाई 2022 को जारी किये परीक्षा कैलेंडर की मानें तो कहीं एसएससी जीडी 2022 अधिसूचना अब दिसंबर महीने में जारी की जाएगी। अगर वह 10वी पास है तो फार्म आवेदन कर सकते है। केन्द्र सरकार ने ऐसे संकेत दिये है। सरकार ने संसद मे जानकारी दी है। इसके अलावा कुछ दिनो पहले सरकार ने ऐलान किया था कि सरकार की डेढ साल मे 10 लाख लोगो को भर्ती कराने की योजना बनाई है।
SSC GD Bharti Details
एसएससी जीडी कॉस्टेबल नई भर्ती मे लगभग 75813 पदो के लिए आयोजित की जाएगी। और हम बता दे कि इस भर्ती मे जो योग्यता है। अगर आप 10वी या मैट्रिक पास है,ऐप आसानी से एसएसी जीडी की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है। आभी 10वी मे पढने वाले उम्मीदवार इसमे अप्लाई नही कर सकते क्यूंकि इसमे आपको हाईस्कूल पास होना बहुत जरूरी है।
और अगर हम बात करे इसके हाईट की तो इसमे सभी उम्मीदवारो की हाईट 170 सेमी होनी चाहिए।एसएससी जीडी मे पुरूष उम्मीदवारो को 24 मिनट मे 5 किलो मीटर और महिला उम्मीदवारो को 8.5 मिनट मे 1.6 किलोमीटर दौड लगानी होगी।और हम बता दे इसके आयु की तो 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक की होनी चाहिए।
The post SSC GD Big Bharti : 10वीं, 12वीं के लिए खुशखबरी 75,813 पदो पर जोरदार भर्तिया तुरन्त जाने प्रक्रिया has been posted first time at Common Pick.