LPG Gas Cylinder Price – एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है। कि आपको एक हजार या एक हजार से ज्यादा घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आपको अब एक हजार से भी सस्ते में घरेलू गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं। आप इस कम्पोजिट घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग बिल्कुल वैसे ही आसानी से कर सकते हैं। यह एलपीजी गैस सिलेंडर पूरी तरह से पारदर्शी होते हैं, आप इसके माध्यम से देख सकते हैं। कि इसमें कितनी गैस है। आपको इस गैस सिलेंडर में पूरी तरह से बहुत से फायदे प्राप्त होते हैं। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।
LPG GAS Cylinder New Price
आपको बता दें कि इस कम्पोजिट एलपीजी गैस सिलेंडर में आपको बहुत से फायदे मिलते हैं। जैसे कि यह गैस सिलेंडर फाइबर के बने होते हैं। जिससे इनका वजन लोहे वाले गैस सिलेंडरों से बहुत ही कम होता है। आप इस गैस सिलेंडर को बहुत ही आसानी से कहीं से कहीं भी ले जा सकते हैं। और इस गैस सिलेंडर में एक प्रकार का पारदर्शी ग्लास लगा होता है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से यह भी देख सकते हैं। कि आपके रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर में कितनी गैस है। और कितने दिनों में खाली होने वाला है। इससे आप अपने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग भी समय से कर सकते हैं।
GAS Cylinder Price List
इस कम्पोजिट गैस सिलेंडरों कि कीमत 14.2 किग्रा वाले गैस सिलेंडर से बहुत ही कम होती है। इस समय 14.2 किग्रा वाले गैस सिलेंडर की कीमत इस समय एक हजार रूपये से ऊपर है। परंतु अगर आप इस कम्पोजिट एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर खरीदते हैं। तो आपको यह एलपीजी गैस सिलेंडर केवल 750 रूपये का ही उपलब्ध है। और बहुत ही जल्द यह पूरी तरह से सभी जगहों पर उपलब्ध हो जाएगा। और लोगों को इस कम्पोजिट गैस सिलेंडर से बहुत से फयदे मिलते हैं। आईए जानते हैं कि आपके शहर में यह घरेलू गैस सिलेंडर कि कीमत कितनी है।
10 किलो वाले कम्पोजिट गैस सिलेंडर की कीमत
दिल्ली- 750 रुपये
मुंबई – 750 रुपये
कोलकाता- 765 रुपये
चेन्नई- 761 रुपये
लखनऊ- 777 रुपये
इंदौर- 770 रुपये
पुणे- 752 रुपये
गोरखपुर- 794 रुपये
आगरा- 761 रुपये
रांची- 798 रुपये
जयपुर- 753 रुपये
भोपाल- 755 रुपये
पटना- 817 रुपये
अहमदाबाद- 755 रुपये
The post LPG GAS Cylinder New Price : गैस सिलेण्डर के नए दाम आज से जारी जाने कितने मे हुई गैस has been posted first time at Common Pick.