हरियाणवी की जानी मानी डांसर मे से एक है सुनीता बेबी ( Sunita Baby ) जो अपने हॉट डांस मूव्स से फैंस को हमेशा बेकाबू करती रहती हैं। इसी कड़ी में डांसर का एक सॉलिड डांस वीडियो (Dance Video) यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है, इस वीडियो में सुनीता बेबी स्टेज पर ब्लैक सलवार शूट पहनकर जबरदस्त ठुमके लगाती हुईं नजर आ रहीं हैं। डांसर के डांस को देख ताऊ का भी दिल आ गया है। सुनीता बेबी के डांस परफॉर्मेंस को देख नौजवान का खुद पर काबू नहीं रहता है, वो भी झूमना शुरू कर देते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सुनिता बेबी (sunita baby) ने अंगुर (angoor) गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं, ये गाना Sheenam Katholic और Masoom Sharma का है। इस डांस वीडियो को अबतक 1 लाख 25 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।