सपना चौधरी ने हरियाणा को एक अलग और खास पहचान दी है। वह पिछले 14 साल से लगातार काम कर रही हैं और आज स्थिति यह है कि हर हफ्ते सपना का कोई न कोई गाना रिलीज होता है और वह लगातार स्टेज शो के जरिए खूब धमाल भी मचा रही हैं. उनकी सालों की मेहनत अब रंग लाई है. म्यूजिक वीडियो से लेकर स्टेज शो तक हरियाणवी डांसर्स का दबदबा है. खास बात यह है कि सपना वीडियो में किसी भी रूप में नजर आ सकती हैं, लेकिन स्टेज शो में यह एक्ट्रेस हमेशा सूट में ही नजर आती है और इसके पीछे की वजह उनकी मां हैं. जी हां.. मां के कहने पर सपना हमेशा स्टेज शो में सूट पहनकर परफॉर्म करती थीं. सपना वैसे तो काफी स्टाइलिश हैं और उनका इंस्टाग्राम इस बात का गवाह है लेकिन जब बात स्टेज पर परफॉर्म करने की आती है तो सपना सूट में फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने बताया था कि ये उनकी प्लानिंग या स्टाइल स्टेटमेंट नहीं था बल्कि किसी भी तरह की अभद्रता और बदतमीजी से बचाने के लिए उनकी मां ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. फिर सपना ने सूट में ही परफॉर्म करना शुरू कर दिया और जल्द ही यह हरियाणा में फैशन स्टेटमेंट बन गया। सपना के डांस की चर्चा से ज्यादा लोग आज उनके सूट के डिजाइन के दीवाने हैं और लड़कियां अक्सर उनके स्टाइल की नकल करती नजर आती हैं. वहीं सपना ने ये भी तय कर लिया है कि वो हमेशा सूट में डांस करेंगी, फिर चाहे किसी को उनका स्टाइल पसंद आए या नहीं.वैसे सपना को कभी साड़ी और लहंगे में स्टेज पर परफॉर्म करते देखा गया था। तब उनके लुक्स की चर्चा हुई थी लेकिन सपना ने माना कि उन्हें लहंगे और साड़ी में डांस करना मुश्किल लगता था क्योंकि वह ठीक से डांस नहीं कर पाती थीं। तो तब से लेकर अब तक सपना सिर्फ सूट में ही डांस करती नजर आ रही हैं.