अगर भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों की बात की जाए तो जुबान पर सबसे पहले एक ही नाम आता है और वह है मुकेश अंबानी का. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं, जिनकी संपत्ति का अंदाजा लगा पाना बहुत ही मुश्किल है. हालांकि हर कोई यह जरूर जानता है कि मुकेश अंबानी बहुत ही लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है. अंबानी का पूरा परिवार बहुत ही लग्जरी लाइफ जीता है. अंबानी भारत के सबसे महंगे घर में रहते हैं, जिसका नाम एंटीलिया है. बताया जाता है कि इस घर में 600 कर्मचारी काम करते हैं. अंबानी फैमिली खुद पर तो खूब खर्च करती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उनके यहां अगर कोई मेहमान आता है तो उन पर कितना खर्चा होता है. आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब भी कोई मेहमान मुकेश अंबानी के घर पर जाता है तो उसका राजा महाराजाओ जैसा स्वागत होता है. सबसे पहले मेहमान को Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani की पानी की बोतल दी जाती है. बता दें कि इस पानी की बोतल की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है. इस पानी की 750 मिलीलीटर की बोतल की कीमत भारतीय रुपए में 44 लाख रुपये है. पानी की फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद मेहमानों को नोरिटेक के बर्तन में चाय सर्व की जाती है, जो कि विदेशों से मंगाए जाते हैं. इन बर्तनों की कीमत लाखों में होती है. चाय नाश्ते की फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद मेहमान को उनका पसंदीदा शाही खाना परोसा जाता है. मुकेश अंबानी के घर पर कई शेफ काम करते हैं जो एक से बढ़कर एक डिश बनाते हैं. यह तो नहीं बताया जा सकता कि अंबानी अपने मेहमानों पर कितना खर्च करते हैं. लेकिन आपको इससे अंदाजा जरूर हो गया होगा कि जब भी अंबानी के यहां कोई मेहमान जाता है तो उस पर कितना खर्चा होता है.