Hottest Female Sports Anchors: पूरी दुनिया में युवाओं की खेलों में रुचि बढ़ती जा रही है। हालांकि सिर्फ खेल ही नहीं खेल से जुड़े कई ऐसा काम भी हैं, जो उन्हें मैदान के करीब रखते हैं। प्रत्येक खेल को प्रस्तुतकर्ता द्वारा दर्शकों के सामने पेश किया जाता है। आपने कई फिल्मी अभिनेत्रियों की खूबसूरती के चर्चे सुने होंगे, लेकिन हम बता दें कि इनके अलावा स्पोर्टस को होस्ट करने वालीं महिला एंकर भी इनसे कम नहीं होती। मैच के दौरान लाइव शो करते हुए ये एंकर फैन्स का ध्यान अपनी और खिंचने में हमेशा कामयाब होती हैं। ऐसे में आज हम आपको दुनिया की 5 सबसे हॉट महिलाओं के बारे में बताएंगे, जो स्पोर्ट्स को कवर करती हैं और खेल का हिस्सा रही हैं।Mayanti Langerभारत की रहने वाली मयंती एक इंडियन टीवी स्पोट्र्स जर्नलिस्ट हैं। उन्होंने अपना करियर फीफा वल्र्ड कप को होस्ट करके शुरू किया था। इसके बाद मयंती ने क्रिकेट की तरफ अपना रूख किया। 2011 के वल्र्ड कप में चारू शर्मा के साथ इन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और जल्द ही फेमस हो गईं।Mel McLaughlinमेल एक ऑस्ट्रेलियाई स्पोट्र्स एंकर हैं, जिन्होंने 2013 में नेटवर्क टेन जॉइन किया था। मेल ने ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर ञ्ज-20 टुरनामेंट, बिग बैस लीग को हॉस्ट किया था। मेल फॉक्स स्पोट्र्स के लिए भी काम कर चुकी हैं। मेल बेहद ही खूबसूरत हैं और ग्राउंड पर ये हमेशा अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रहती हैं।Kristy Gallacherक्रिस्टी एक ब्रिटिश टेलीविजन की स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। 1998 में वह स्काई स्पोर्ट्स न्यूज का हिस्सा बनी थीं। वह 2004 में सिंपल द बेस्ट शो की होस्ट भी रही हैं। वह 2011 से 2018 तक किर्स्टी के होम वीडियो की होस्ट भी हैं।Charlie Websterचार्ली एक अंग्रेजी कैंपेनर और टेलीविजन प्रेजेंटर हैं। वह बीबीसी, चैनल 4, सेतांता स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स, ईएसपीएन, स्काई स्पोर्ट्स, आईटीवी 4 जैसे बडे चैनल्स के साथ काम कर चुकी हैं। चार्ली दुनिया की सबसे फेमस प्रेजेंटर में से एक मानी जाती हैं। Laura McGoldrickन्यजीलैंड की लौरा मेकगोल्डरिक एक टीवी प्रजेंटर के साथ-साथ एक रेडियो जोकी भी हैं जो क्रिकेट शॉ भी होस्ट करती हैं। च्द क्रिकेट शॉज न्यजीलैंड का एक टीवी प्रोग्राम है। ये न्यजीलैंड क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल की बीवी हैं। शॉ के दौरान इनकी खूबसूरती के साथ-साथ इनकी क्रिकेट नॉलेज भी देखने लायक होती है।Michelle Beadleमिशेल एक इटेलियन स्पोर्ट्स रिपोर्टर हैं और ईएसपीएन की होस्ट हैं। वह EPSN2 और ABC पर एक अन्य शो स्पोर्ट्सनेशन और विनर ब्रैकेट की सह-होस्ट भी हैं।AmbrinIsa Guhaएंबरिन लक्स चैनल सुपरस्टार 2007 की टॉप 10 कंटेस्टेंट में शामिल थी। एंबरिन बेहद खूबसूरत एंबरिन प्रीमियर टी-20 टूर्नामेंट से सबकी चहेती बन गईं। इन्हें बांग्लादेश थर्ड प्रीमियर लीग के लिए बतौर एंकर सेलेक्ट किया गया था। एंबरिन बांग्लादेश के कई टीवी चैनल के शॉ भी होस्ट करती हुईं नजर आती हैं।Erin Andrewsएरिन एंड्र्यूज एक अमेरिकी स्पोर्ट्सकास्टर हैं और उन्होंने 2004 में स्पोर्ट्स चैनल ESPN के साथ जुड़कर काम करना शुरू किया। 2012 में वह एक अन्य स्पोर्ट्स नेटवर्क फॉक्स स्पोर्ट्स से जुड़ गईं। 2004 में ईएसपीएन का हिस्सा होने के दौरान उन्होंने एक वर्ल्ड सीरीज कवर की।Sara Carboneroसारा एक स्पैनिश स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और पत्रकार हैं।वह 2009 में टेलिसिनको के साथ एडिटर और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर के तौर पर काम किया। 2010 में वह सैपिन बनाम स्विट्जरलैंड के मैच के दौरान 2010 फीफा विश्व कप की रिपोर्टिंग कर चुकी हैं।