Boycott Salman Khan Trend: ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें लोगों के गुस्से का इस तरह से सामना करना पड़ेगा। इन दिनों बॉलीवुड में बायकॉट-बायकॉट का खेल खूब खेला जा रहा है। इसी खेल के चक्कर में Aamir Khan की Laal Singh Chaddha Movie और Akshay Kumar की Raksha Bandhan Movie भेंट चढ़ चुकी हैं।हर दिन सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड हो रहा है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। कम बजट की फिल्में तो फ्लॉप हो ही रही हैं, लेकिन अब बड़ी-बड़ी मूवीज भी डिजास्टर साबित हो रही हैं। लेकिन सिलसिला यही तक सीमित नहीं है। इन फिल्मों का जो हश्र हुआ वो तो सभी ने देख लिया लेकिन इसके बाद Shahrukh Khan की Pathan Movie के बायकॉट की मांग ट्रोलर्स ने खूब उठाई और #BoycottPathaan ट्रेंड करने लगा। लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स सिर्फ शाहरुख तक ही नहीं रुके अब उन्होंने Salman Khan को भी इस लपेटे में ले लिया है।इक्का-दुक्का फिल्मों को हटा दिया जाए तो आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ तक की कमर टूट गई है। इससे इंडस्ट्री को तगड़ा नुकसान हो रहा है और अभी चिंता के बादल छंटे नहीं हैं, क्योंकि इन ‘लोगों’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’, ऋतिक रोशन की ‘विक्रम वेधा’ और विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ को भी टारगेट करने की ठान ली है। और अब इस लिस्ट में सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का नाम भी शामिल हो गया है। वो सलमान, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जिनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार होता है। जिन्होंने बजरंगी भाईजान और सुल्तान सहित तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं। अफसोस की बात है कि अब वो भी इस सुनामी का शिकार हो गए हैं!Boycott Tiger 3 ट्विटर पर हुआ ट्रेंड अब सोशल मीडिया पर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। टाइगर 3 में सलमान के साथ कैटरीना कैफ होंगी जिसकी शूटिंग ठहर ठहर कर हो रही है। वहीं फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये अगले साल 21 अप्रैल को रिलीज होगी जिसमें टीजर सामने आ चुका है और दोनों ही स्टार्स कमाल लग रहे हैं। लेकिन फिल्म रिलीज से कई महीनों पहले ही इसे ना देखने की रिक्वेस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही है।बायकॉट पठान भी हुआ था ट्विटर पर ट्रेंडइस वक्त सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट सलमान खान के खिलाफ वायरल की जा रही है। इससे पहले शाहरुख खान की पठान को लेकर यहीं बातें कहीं गई थीं। सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान को ट्रेंड करवाया गया।फिल्म की लागत भी नहीं हुई वसूलआमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय की रक्षा बंधन को लेकर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था और जब फिल्म रिलीज हुई तो इन्हें दर्शक ही नहीं मिले। लिहाजा फिल्म अपनी लागत क्या उसकी आधी रकम भी वसूल नहीं कर सकी। लाल सिंह चड्ढा को बनाने में 180 करोड़ रुपये खर्च हुए थे लेकिन फिल्म ने अब तक 60 करोड़ ही कमाए तो वहीं रक्षा बंधन 70 करोड़ के बजट में बनी जिसमे 35 लाख रुपये की ही कमाई की है।