Kangana Ranaut Affair: कंगना रनौत फिर से प्यार में हैं और यह नया रिश्ता मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। इस बात को उन्होंने इशारों में स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह काफी चिंतित हैं। जल्द ही एक बड़ा खुलासा करने वाली है। पद्म श्री पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री का दिल पहले ही धड़क चुका है। वह पहले अभिनेता ऋतिक रोशन से प्यार करती थी हालांकि, इस प्यार का परिणामअच्छा नहीं रहा। इन दोनों के इस रिश्ते को लेकर कई तरह के विवाद हैं जो सुर्खियां मे रहे थे।कंगना को फिरसे हुआ प्यार कंगना एक बार फिर पुरानी बातों को भूलकर अब नए सपनों में खो गई हैं। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ ने टाइम्स नाउ समिट में खुलासा किया कि उनके पास अगले पांच वर्षों के लिए एक योजना है। अभिनेत्री खुद को आगे एक पत्नी और मां के रूप में देखती है।जब कंगना से पूछा गया कि क्या आपका अफेयर चल रहा है? तो उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्द ही सभी को भी पता चल जाएगा. कंगना ने इशारा किया कि उनकी जिंदगी में एक स्पेशल एंट्री हुई है, जिसका पता जल्द ही मिल जाएगा।कंगना को याद आए पुराने दिनकंगना ने अपने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि मैंने ऐसा भारत भी देखा है जहां मुझे अंग्रेजी न बोलने पाने के कारण शर्म आती थी। उन्होंने आगे कहा कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की ग्लैमर की दुनिया में एक मध्यम वर्गीय परिवार से होने पर शर्मिंदा थीं। उन्होंने कहा कि अब मैं भी वह समय देख रही हूं जब लोग कहते हैं कि हमें अंग्रेजी नहीं आती। इस बार वह बदल गया है। समय के साथ यह और भी बदलेगा।पंगा और मणिकर्णिका के लिए मिला पद्मश्री आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना को उनकी दो फिल्मों ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए पद्मश्री से नवाजा गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी भी जाहिर कहा की मुझे कई पुरस्कार मिले। लेकिन आज, मेरे जीवन में पहली बार, मुझे एक आदर्श नागरिक पुरस्कार पद्म श्री, के लिए भारत सरकार की बहुत-बहुत आभारी हूं।कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वह भारतीय वायु सेना के पायलट तेजस गिल के किरदार मे नजर आएगी। इसके अलावा अभिनेत्री ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा’, ‘इमरजेंसी’, ‘धाकर’, ‘तेजस’ और ‘द अवतार: सीता’ में दिखाई देगी।