Gas Cylinder new Price Today – देश में कुछ वर्षों से लगातार बढ़ती मंहगाई ने लोगों को जकड़ चुकी है कि लोग मंहगाई से बच नहीं पा रहे हैं। क्योंकि खान – पान से सम्बन्धित सभी चीजें लगातार बढ़ती ही नजर आ रही है। सबसे पहले उपयोग में आने वाली चीज घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करते हैं, जिसकी कीमत लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में आम नागरिकों को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर लेने के लिए सोचना पड़ रहा है। क्योंकि बहुत ही कम समय में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।
LPG GAS Cylinder New Rate Today
आपको बता दें कि आम नागरिकों को इन बढते दामों में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर लेने के लिए आर्थिक रूप से सश्क्त नहीं है। ऐसे मे अभी हाल ही मे केवल 36 रुपये की गैस मे कटौती की गई है, तथा कमर्शियल गैस सिलेण्डर मे भी कुछ रुपये की कटौती की गई है, वही बहुचर्चित गैस कम्पनियो ने अब 10 किलो के गैस सिलेण्डर बाजार मे उतार दिए है, जो 750 रुपये मे मिलेगे ऐसे इसकी खपत ज्यादा होगी जिसका प्रमुख कारण सीमित गैस मिलेगी जो मासिक खर्च के आधार पर चलेगी नीचे हमने कई राज्यो के आज के गैस के नए रेट का जिक्र किया है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए।
GAS Cylinder Price List
नीचे हमने 14.2 किलो वाले गैस सिलेण्डर के नए रेट प्रकाशित किए है, जो कई राज्यो को मिलाकर एक लिस्ट तैयार की गई है।
14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)
श्रीनगर – 1169
पटना – 1142.5
अंडमान – 1129
रांची – 1110.5
शिमला – 1097.5
लखनऊ – 1090.5
उदयपुर – 1084.5
इंदौर – 1081
कोलकाता – 1079
देहरादून – 1072
चेन्नई – 1068.5
आगरा – 1065.5
चंडीगढ़ – 1062.5
बेंगलुरू – 1055.5
दिल्ली – 1053
मुंबई – 1052.5
The post GAS New Rate Today : देशभर मे गैस सिलेण्डर के नए रेट आज से लागू जाने कितने मे मिलेगी गैस has been posted first time at Common Pick.