Bipasha Basu Pregnancy: बॉलीवुड स्टार बिपाशा बसु और करण सिंह को लेकर प्रेग्नेंसी की खबरे आ रही थीं और अब सारी रूमर्स पर विराम लगाते हुए बिपाशा बसु ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है, जिसे जानकर उनके फैंस फूले नहीं समा रहे सोशल मीडिया पर पहले से ही उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आ रही थींलेकिन एक्ट्रेस इन खबरों पर अपनी चुप्पी साधे रखी और फिर फोटोज में उन्होंने अपना बड़ा सा बेबी बंप दिखा दिया है पिंक विला की रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ महीनों बाद करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु माता-पिता बनने के लिए तैयार हैंपोस्ट शेयर कर दी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कपल ने मैटरनिटी फोटोशूट की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “एक नया वक्त, एक नया फेज, एक नई रोशनी हमारी लाइफ के प्रिज्म में एक यूनिक शेड जुड़ने जा रहा है। हमारी लाइफ और फैमिली पूरी होने वाली है। हमनें इस लाइफ की शुरुआत अकेले की थी और फिर हम एक दूसरे से मिले, जिसके बाद से सिर्फ हम दो ही थे। दो लोगों के लिए इतना ज्यादा प्यार, हमें थोड़ा अनफेयर लग रहा था। इसलिए, जो दो हुआ करते थे, जल्द ही तीन हो जाएंगे।”बिपाशा के बेबी बंप को करण ने किया Kiss बिपाशा बसु तस्वीरों में व्हाइट शर्ट में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन को अनबटन करके अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है एक तस्वीर में करण बिपाशा के बेबी बंप को प्यार से Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में करण ने बिपाशा के बेबी बंप पर प्यार से अपने हाथ रखा है बिपाशा और करण दोनों ही व्हाइट शर्ट में ट्विनिंग कर रहे हैं तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री देखने लायक है दोनों फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं View this post on Instagram A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) शादी के 6 साल बाद 43 की उम्र में बनेंगी मांआपको बता दें कि बिपाशा और करण की लव स्टोरी एक फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी। कुछ सालों तक डेट करने बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी। यह शादी में बंगाली और पंजाबी रीति रिवाज से हुई थी। वहीं अब शादी के 6 साल बाद ये कपल माता-पिता बनने जा रहा है।