Tiku Talsania’s Daughter: टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही हैं. उनके हाल ही मे करवाए गए एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर बहुत छाया हुआ हैं. इन सभी तस्वीरों में शिखा समुंदर के किनारे बीच पर बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. टीकू तलसानिया को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में से एक माना जाता है और उनका अभिनय लोगों को फिल्मों में जमकर हंसने पर मजबूर कर देते हैं.टीकू तलसानिया ने बड़ी बड़ी फिल्मों में किया है कामअभिनेता टीकू तलसानिया को ‘दौलक की जंग’, ‘लव इन जापान’, ‘इश्क’, हंगामा, ‘हंगामा 2,’ ‘किस्मत’, ‘ढोल’, ‘कुली नंबर वन’, ‘सुहाग’ जैसी बड़ी बड़ी फिल्में में अभिनय करते हुए नजर आ चुके है. लोग फिल्मों में उनकी कॉमेडी कैमियो भूमिकाओं के लिए टीकू की सराहना करते हैं, भले ही उन्होंने अभी तक मुख्य भूमिकाएँ नहीं निभाई हैं। यह दर्शाता है कि वह एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं।लंबे समय से नहीं किया कोई भी प्रोजेक्टहालांकि बहुत लंबे समय से टीकू को किसी भी नए प्रोजेक्ट पर काम करते नजर नही आए है लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. हम आपको बता दें कि टीकू की बेटी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। टीकू की बेटी शिखा की ताजा तस्वीरें देखकर आप हैरान रह जाएंगे।टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया है जबरदस्त खूबसूरतटीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही हैं. उनका दमदार फोटोशूट तो सभी का खूब मनोरंजन कर रहा था, लेकिन बीच पर उनका फोटोशूट सभी को पूरी तरह से मदहोश कर रहा है. अगर नेचुरल ब्यूटी की बात करे तो लोगों द्वारा शिखा की इन सभी तस्वीरों में जमकर तारीफ की जा रही है. तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में कई लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि नेचुरल ब्यूटी अपने चरम पर है तो कोई कह रहा है कि वह नई ब्यूटी क्वीन बन गई हैं।हम आपको बता दें कि शिखा को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है। शिखा ‘वेक अप सिड’, ‘कुली नंबर वन’ (2020), ‘दिल तो बच्चा है जी’ जैसी बड़ी बड़ी बैनर वाली फिल्मों में काम करते हुए नजर आ चुकी है.