थाना क्षेत्र की परसौनी पंचायत के मुखिया व उनके सहयोगियों द्वारा जोडिय़ाही गांव की एक महिला के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने कहा कि आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पीडि़ता राजकिशोर पांडेय की पत्नी राधा देवी ने अपनी शिकायत में कहा है कि शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे मुखिया बद्री सिंह यादव, उनके भाई मोहरलाल राय ग्राम जोडिय़ाही, श्रीभगवान साह के पुत्र सचिन कुमार, शेष महतो के पुत्र राजू महतो ग्राम परसौनी वार्ड-7 व अज्ञात अन्य चार गाली-गलौच करते हुए घर में घुस आए। सामान को फेंक डाला।मुखिया ने महिला को अर्धनग्न कर पीटा बैरगनिया परसौनी पंचायत के मुखिया बद्री सिंह यादव ने अपने समर्थकों के साथ एक महिला को अर्धनग्न अवस्था में पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना 13 अगस्त शनिवार की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शनिवार करीब शाम 8:30 बजे मुखिया बद्री सिंह यादव अपने भाई और साथियों के साथ आया और गाली-गलौज के बाद उसे पीटने लगा. साथ घर का सामान इधर-उधर फेंकने लगा.बेटी को किडनैप करने की करने लगे कोशिश पीड़िता का कहना है कि आरोपी घर में रखे रुपये और कान की बाली लेकर फरार हो गया. जब इसका विरोध किया तो उसकी बेटी को किडनैप करने की कोशिश करने लगा. मेरा पुत्र नीरज कुमार पांडेय, बहू प्रिया पांडेय बचाने आई तो उसे भी मारा पीटा। मोहरलाल ने लाठी से मारा जिससे दाहिना हाथ टूट गया। राजू महतो गले से 40 हजार रुपये का मंगलसूत्र छीन ले गया। पुत्री प्रिया रानी अपने मोबाइल से वीडियो बना रही थी तो मुखिया ने मोबाइल छीन लिया। मेरे पुत्र ने घटनाक्रम का वीडियो बनाया है। गांव के लोग जबतक जुटते धमकी देते हुए सभी भाग निकले। मुखिया का पक्ष लेने की हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।वहीं, इस मामले पर परशुराम सेना के जिलाअध्यक्ष हर्षवर्धन झा का कहना है कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीणों और परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की.सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य युवकों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.