Rajasthan Jalore Dalit Student Death: राजस्थान के जालोर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक टीचर ने बच्चे को बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जालोर जिले के सुराणा में 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल द्वारा पानी का मटका छू लेने पर अध्यापक छैल सिंह ने इतनी पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को उपचार हेतु अहमदाबाद में एडमिट कराया गया था, जहां उपचार के दौरान आज 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई।सिर्फ मटकी से पानी पीने पर दलित छात्र की हुई पिटाईजानकारी के लिए बता दें कि जालोर में 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई। बाद में जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दलित छात्र की मौत से इलाके में काफी गुस्सा है, दलित संगठन भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। अभी के लिए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और राजस्थान सरकार ने भी मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।टीचर के खिलाफ हुई हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में मामला दर्जइस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है- जालौर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामले की तेजी से जांच और दोषी को जल्द सजा के लिए इसे केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।अध्यापक छैल सिंह गुरु के भेष में हेवानघटना 20 जुलाई की सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की है। जहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले दलित बच्चे के मटका छूने पर स्कूल के संचालक छैल सिंह ने उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बच्चे को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया गया। इस मामले में पुलिस ने जातिसूचक शब्द से अपमानित करने और मारपीट के बाद छात्र की हत्या का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि छात्र ने उस मटकी से पानी पिया जो अध्यापक छैल सिंह के लिए अलग से रखी हुई थी। बच्चे के साथ मारपीट करने से उसके दाहिने कान और आंख में अंदरूनी चोटें आई थीं। जालोर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद इलाके में तनाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है। स्थिति को देखते हुए जालोर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अभी इस समय स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है, आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है। बीजेपी ने भी इस मुद्दे को राजस्थान के खराब होते माहौल और हाथ से निकलती कानून व्यवस्था से जोड़ दिया है।