टू व्हीलर यानी दोपहिया वाहनों में क्रूजर बाइक सेगमेंट काफी अलग है। लोग इस सेगमेंट की बाइक्स को उनके दमदार इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के लिए पसंद करते हैं। इस सेगमेंट में बाइक्स की कीमत काफी ज्यादा है। इसलिए लोगों के लिए इन बाइक्स को खरीदना मुश्किल हो रहा है.लोकप्रिय क्रूजर बाइक्स में से एक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है। इसकी कीमत भी अधिक है। अगर आप इसके पुराने मॉडल के साथ रह सकते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। बाइक आधी से भी कम कीमत में मिल जाएगी।फिलहाल, नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत सिर्फ रु. 1.90 लाख। यह बाइक कम कीमत वाले मात्र 50,000 रुपये में मिल सकती है। आइए जानते है इस बाइक का पुराना मॉडल और आप कहां से खरीद सकते हैकई वेबसाइट हैं उपलब्धइस तरह की बाइक के कई सेकेंड हैंड मॉडल विभिन्न वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं। यहां हम आपको इस बाइक के कुछ पुराने मॉडल्स की जानकारी उपलब्ध कराएंगे जो बिक्री के लिए तैयार हैं।55 हजार रु में बुलेटबुलेट बाइक के इस मॉडल को आप महज 55000 रुपये में खरीद सकते हैं। इस बाइक का एक पुराना मॉडल क्विकर वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह 2016 की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल है। यह एक पावरफुल , आरामदायक बाइक है जो आने-जाने या घूमने के लिए एकदम सही है। याद रखें कि इस बाइक पर कोई अन्य ऑफर या फाइनेंस सुविधा नहीं दी जाएगी।60 हजार रु में बुलेटदूसरा मॉडल OLX वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह बाइक 2014 मॉडल ईयर में उपलब्ध है। इसकी कीमत साठ हजार रुपये रखी गई है. यहना भी कोई ऑफर या प्लान नहीं पेश किया गया है।50 हजार रु में बुलेटतीसरी बाइक Bike4sale वेबसाइट पर बिक्री के लिए है। यह बाइक यहां बिक रही है और इसकी कीमत 50,000 रुपये है। इस बाइक के लिए कोई खास फाइनेंसिंग या ऑफर उपलब्ध नहीं है। यह किसी भी अन्य बाइक की तरह ही उपलब्ध है।दमदार है इंजनमोटरसाइकिल में 20 हॉर्सपावर के साथ 349.34 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन और 27 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क है। बाइक में गियरबॉक्स है जो इंजन से जुड़ा है।कितनी है माइलेजयह मोटरसाइकिल 40.8 किमी/घंटा का माइलेज दे सकती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।रॉयल एन्फील्ड का पोर्टफोलियोरॉयल एनफील्ड की बाइक्स की कीमत रुपये से शुरू होती है। 1,47,910 रूपये में रॉयल एनफील्ड ने भारत में सात नए मॉडल पेश किए, जिनमें सबसे लोकप्रिय क्लासिक 350, बुलेट 350 और उल्का 35 हैं। रॉयल एनफील्ड इस साल हंटर 350, सुपर उल्का 650 और शॉटगन 650 सहित नई बाइक जारी कर रही है।रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में कॉन्टिनेंटल जीटी 650 सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत 3,04,978 रुपये है। रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में वर्तमान में बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड, हिमालयन आदि शामिल हैं। इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650। तीन मोटरसाइकिलों में से, बुलेट, क्लासिक और थंडरबर्ड इंजन के दो वेरिएंट 350 सीसी और 500 सीसी में उपलब्ध हैं। दुनिया भर के स्टोर्स में उपलब्ध हैं।(यह लेख कई अलग-अलग वेबसाइटों की जानकारी पर आधारित है। हम अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं कर सकते)