Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शनिवार को इस संबंध में मामला सामने आया है। धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूपी पुलिस के सामने एक चिट्ठी लाई गई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की बात कही गई है। यह चिट्ठी देवेंद्र तिवारी को मिली है। देवेंद्र तिवारी को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पर बम हमले की धमकी को सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं और जांच शुरू कर दी गई है। देवेंद्र तिवारी के घर पर मिली चिट्ठी यूपी के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी का मामला देवेंद्र तिवारी के घर पर चिट्ठी मिलने के बाद सामने आया। दरअसल, देवेंद्र तिवारी के घर पर एक लावारिश बैग मिला। इस बैग की जांच करने पर उसमें धमकी भरी चिट्ठी मिली है। इस चिट्ठी के सामने आने के बाद सनसनी मच गई। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर उस बैग को वहां तक किसने पहुंचाया। इस चिट्ठी में सीएम योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले का अवैध बूचड़खानों को योगी सरकार में बंद कराए जाने से कनेक्शन सामने आया है। सलमान सिद्दीकी नाम के व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।आलमबाग थाने में दर्ज की गई प्राथमिकीसीएम योगी पर बम से हमला करने की धमकी के मामले में आलमबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में सलमान सिद्दीकी को नामजद बनाया गया है। सलमान सिद्दीकी प्रदेश में बूचड़खानों को बंद कराए जाने के सरकार के फैसले से नाराज बताया जा रहा है। इस कारण उसने सीएम योगी और पीआईएल एक्टिविस्ट देवेंद्र तिवारी को जान से मारने की धमकी दी है।धमकी पत्र में लिखा था ये सब किसान मोर्चा के नेता देवेंद्र तिवारी के मुताबिक पत्र में पीआईएल दाखिल करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र किसी सलमान सिद्दीकी ने भेजा है। उस पत्र में लिखा है कि तुझे कितनी बार समझाया गया है लेकिन फिर भी नहीं मान रहा है।पीआईएल की वजह से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। इतनी बार समझाया लेकिन तुम मान नहीं रहे हो। योगी के कहने पर पीआईएल की वजह से हम लोगों के सारे स्लाटर हाउस बंद हो गए हैं। अब तू देख तेरा क्या हाल होता है। इंतजार करो अगले 15 दिन के अंदर तुझे रिजल्ट देखने को मिलेगा। तुम लोगों ने जितना हमारे रहनुमा जनाब असदुद्दीन ओवैसी और मौलाना मदनी को रुलाया है। उनकी एक-एक आंसू का बदला लेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर चिट्ठी की छानबीन शुरूपुलिस ने इस मामले को गैर संज्ञेय अपराध (एनसीआर) के दायरे में दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लखनऊ पुलिस की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले इस प्रकार की धमकी की प्रशासन की ओर से गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक आलमबाग धनंजय सिंह के मुताबिक, पीड़ित देवेंद्र तिवारी की तहरीर पर अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से पत्र भेजने वाले की तलाश की जा रही है।