कर्नाटक के एक शख्स को एक ऑनलाइन गेम में एक करोड़ रुपए काफी भारी पड़ा। उसने ऐसा कदम उठाया कि इससे उसकी जान जाते जाते बची। हुबली के रहने वाले नवाज ने एक ऑनलाइन गेम में एक करोड़ रुपए जीते। इसकी भनक उसके दोस्तों को लगी तो इस शख्स के दोस्तों को लालच आ गया और उन्होंने उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं द्वारा नवाज के पिता को फ़ोन करके 1 करोड़ की फिरौती देने के लिए कहा गया। नवाज के पिता ने अपहरणकर्ताओं को 1 करोड़ रुपये देने से इनकार कर दिया, इसलिए उन्होंने 15 लाख रुपये की मांग की।अपहरणकर्ताओं ने फिरौती नहीं देने पर गरीब नवाज को जान से मारने की धमकी भी दी। इस बारे में नवाज के पिता ने पुलिस को बताया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लापता नवाज की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त लाभूराम के नेतृत्व में नवाज के दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और नवाज को उनके कब्जे से छुड़ा लिया गया। आरोपी लोगों के नाम कुछ इस प्रकार है- मोहम्मद आरिफ, इमरान, अब्दुल करीम, हुसैन साब, इमरान एम, तौफीफ और मोहम्मद रज्जाक हैं।