हिंदू पंचाग के मुताबिक़, रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। सावन की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10.37 बजे से शुरू हो गई और ये 12 अगस्त को सुबह 07.06 बजे तक रहेगी। भद्रा के कारण से कई लोगों ने 11 अगस्त यानी गुरुवार को राखी नहीं बंधवाई। हालांकि, पंडितों का कहना है कि भद्रा पाताल लोक में है इसलिए पृथ्वी पर मान्य नहीं है। अगर आपने 11 अगस्त को राखी नहीं बाँधी है तो 12 अगस्त के लिए पूर्णिमा तिथि का समय और शुभ मुहूर्त जरूर जान लें।आज कितने बजे तक बाँध सकेंगे राखी?अगर आप 12 अगस्त को राखी बंधवाने का सोच रहे है तो इसमें टाइम का ख़ास ख्याल रखना होगा। 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक ही रहेगी। इसलिए इस दिन आप सुबह 07.06 बजे तक ही भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं। इसके बाद भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी, जिसमें राखी का त्योहार मनाने की परंपरा नहीं है। बेहतर होगा कि आप आज ही राखी की थाली जल्दी से तैयार करके रख लें और सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद भाई को समय पर राखी बांध दें।