आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार को जब एक महिला अपनी बहू का कटा सिर हाथ में लेकर थाने पहुंची तो हड़कंप मच गया। रायचोटी नगर सीमा के कोठाकोट रामपुरम जिले की रहने वाली सुब्बम्मा ने संपत्ति विवाद को लेकर बहु वसुंधरा की हत्या कर दी थी। थाने पहुंचने के बाद महिला ने अपना जुर्म क़बूला और खुद को सरेंडर कर दिया।अन्नामाया जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर्षवर्धन राजू के अनुसार, संपत्ति विवाद को लेकर आरोपी ने अपनी बहू की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा, “मृतक 35 साल की महिला और उसकी आरोपी सास दोनों एक ही घर में रह रहे थे। मृतक की दो बेटियां हैं और पति की मौत हो गई है।मृतक के मल्ली नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं। इस कारण से उनके परिवार में काफ़ी चीजें चल रही थी।एसपी ने बताया कि, “आरोपी के पास एक प्रॉपर्टी थी जिसे उसने कुवैत जाकर कमाया था। इसलिए उसे डर था कहीं उसकी बहू वो संपत्ति उसके प्रेमी को ना दे दे। इसलिए आरोपी को डर था कि उसकी पोतियों के साथ अन्याय होगा।परमोर की पत्नी ने अपनी सास को आवाज़ लगाई और उसे डाँट भी लगाई, जिससे वह दुखी हो गई। इस डाँट को सहन नही कर पा रही थी। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान सास ने बहू की हत्या कर दी क्योंकि उसे डर था कि उसकी बहू उस पर हमला करेगी। इसके बाद बहू का कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।