लड़कियों के लिए सेण्टर सरकार के साथ-साथ स्टेट गोवर्नमेंट भी अपने स्तर पर बहुत विशेष योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं का विशेष उद्देश्य बेटियो को बढ़िया शिक्षा दिलाना और उनके विवाह और माता-पिता की मदद करना है। ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है लाडली लक्ष्मी योजना। इस योजना को बढ़ावा देने का मकसद है की लड़की के जन्म, स्वस्थ और शिक्षा को लेकर लोगो की सोच को सकारात्मक बनाना है। सरकार की ओर से बेटी को शादी में इस योजना के अंतर्गत सबसे बड़ा लाभ 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। चलिए जानते है इस योजना की पूरी डिटेल्स.2007 को लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुवातमध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान में 2 मई 2007 को लाडली लक्ष्मी योजना का शुंभारंभ किया था। इस योजना का सीधा लाभ उन परिवार को होगा जिनकी आय कम है और वो किसी प्रकार का टैक्स नहीं भर रहे है। लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुवात भारत में लड़कियों में विकास को बेहतर बनाने के लिए हुई थी। इस स्किम के तहत लड़कियों की शिक्षा को जोर देने के साथ साथ बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।1 लाख रुपए की सहायताइस योजना के अंतर्गत बेटियो के परिवार को उसकी शादी के लिए सरकार से 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। इस योजना में बेटी की शादी 18 वर्ष से पहले होती है तो योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना की ख़ास बात ये भी है की इसमें बेटी की शिक्षा को सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाता है। अगर परिवार किसी कारण से बेटी की पढाई बन होती है तो वो इस योजना के लाभ उठाने के लिए एलिजिबल नहीं होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए बालिका का वैलिड बर्थ सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, फोटो, पासबुक की कॉपी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आवेदन पत्र की जरूरत होगी।आवेदन करने का तरीका1. इसके लिए ladlilaxmi.mp.gov.in वेबसाइट पर जाए।2. Application Letter पर क्लिक करें।3. General Public पर क्लिक करना है।4. फिर फॉर्म को ध्यान से पूरा भरें।5. आपको को आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी साइन करके अटैच करनी होगी। इसके बाद सेव पर क्लिक करें। आप प्रोजेक्ट ऑफिस / लोक सेवा केंद्र या किसी भी इंटरनेट साइबर कैफे से आंगनवाड़ी कर्मचारी की सहायता से आवेदन कर सकते हैं।