हमारे भारत में लंबे लोगों की तुलना अमिताभ बच्चन से की जाती है क्योंकि बिग बी बहुत लंबे लगते हैं। वैसे, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी लंबे लोगों का पहचाना जाना काफी आम हो गया है। क्योंकि बिना मतलब के भी हम भीड़ में कुछ ऊँचे कद के लोगों को देखते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सभी सदस्य बहुत लम्बे हैं। जी हां, भारत में यह कुलकर्णी परिवार के सदस्यों की हाइट नोर्मल लोगों से ज़्यादा है और इसके कारण उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। आइए हम आपको भारत के सबसे लंबे परिवार से मिलवाते हैं और आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें।कुलकर्णी परिवार के सदस्यों की हाइट है ज़्यादाबता दें कि कुलकर्णी परिवार दरअसल पुणे, महाराष्ट्र का रहने वाला है और अपनी लंबाई को लेकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोर चुका है. इस परिवार में 52 साल के शरद कुलकर्णी हैं, जिनकी लंबाई 7.फुट 1.5 इंच है. और 6 फीट लंबा 2. 6 इंच की 46 वर्षीय पत्नी संजोत अपनी दो बेटियों (जो 6 फीट लंबी हैं) के साथ रहती है।खास बात यह है कि सबसे बड़ी बेटी मुरुगा की उम्र 22 साल है और वह 6 फीट लंबी है, जबकि छोटी बेटी सानिया सिर्फ 16 साल की है, लेकिन उसकी लंबाई 6 फीट 4 इंच है। इस परिवार के कर्ताधर्ता अर्थात मुखिया शरद कुलकर्णी जी हैं जो कि सारे परिवार का जिम्मा उठाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे परिवार के सदस्यों की लंबाई का जोड़ 26 है, और इस पूरे परिवार को 26 फीट का कह सकते है।मुश्किल से मिलते है पैरों के साइज़ के जूतेसबसे लंबे कुलकर्णी परिवार के सदस्यों को अपने कपड़ों की फिटिंग से लेकर उनके जूतों का सही आकार प्राप्त करने तक कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह काफी मुश्किल भरा काम है। ऐसे में बड़े पैरों के आकार के कारण उन्हें विदेश से अपनी चप्पल और जूते ऑर्डर देकर मंगवाने पड़ते हैं।पब्लिक ट्रांसपोर्ट में आती है समस्याएँकुलकर्णी परिवार पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है क्योंकि इससे उनकी यात्रा में कई समस्याएं आती हैं, परिवार का कहना है कि वे पैदल चलने में अधिक सहज महसूस करते हैं और अक्सर सड़क पर पैदल चलते देखे जाते हैं, इसके अलावा, ये परिवार अपने खुद के कस्टमाइज़ स्कूटर के द्वारा भी यात्रा करते है.फैमिली के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्जआपको बता दें कि कुलकर्णी परिवार का नाम इसकी लंबाई के कारण “लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में शामिल किया गया है। यह रिकॉर्ड दोनों पति और पत्नी ने मिलकर बनाया था, दोनों ने 1989 में शादी की थी। उस समय दोनों को भारत में सबसे लंबे कपल का दर्जा दिया गया था।जब इस जोड़े की दो बेटियों का जन्म हुआ तो बाद में पता चला कि उन दोनों की लंबाई माता-पिता के समान है। ऐसे में यह पूरा परिवार अब लम्बाई के मामले सबसे टॉप पर माना जाता है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.