कोई भी बच्चा अपनी मां के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा। भले ही बात जानवर की ही क्यों न हो। कम से कम इस वीडियो के वायरल होने के बाद तो यही लग रहा है. जिसमें एक आदमी गौशाला में गायों को डंडे से पीटता नजर आ रहा है. तब बछड़ा अपनी मां पर डंडे से हमला करता देख गुस्से से इतना लाल हो जाता है कि वह तुरंत उस आदमी को सबक सिखा देता है कि उसने क्या किया है। यह वीडियो इंटरनेट की “दुनिया” में तहलका मचा रहा है।इस शॉर्ट वीडियो को ऑनलाइन खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक आदमी गौशाला में गायों को डंडे से पीट रहा है। इस बीच पास में कई गायें खड़ी हैं। इस बीच जैसे ही वह एक गाय पर लाठी चलाता है, उसका बछड़ा भी वहां आ जाता है और अपनी मां को पीटता देख बछड़ा इतना लाल हो जाता है कि वह तुरंत दास को मारता है और उसे सबक सिखाता है.दुलती खाने के बाद आदमी को कूदते और जमीन पर गिरते देखा जा सकता है। बछड़े के हमले को देख वहां मौजूद कुछ लोग दंग रह जाते हैं तो कुछ हंस पड़ते हैं. वीडियो यहीं समाप्त होता है।बस आपको बता देना चाहता हूं कि ट्विटर पर कुछ घंटे पहले @TansuYegen हैंडल से शेयर किया गया यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हजारों इसे पसंद करते हैं। वीडियो देखने वालों की संख्या के साथ-साथ यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसे देखने के बाद कई लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि बछड़े ने सही काम किया। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस बछड़े ने अपनी मां के लिए क्या किया है, यह देखकर दिल खुश हो जाता है. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस बछड़े ने अपनी मां के लिए जो किया है उसे देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. कुल मिलाकर लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/tv9+bharatvarsh-epaper-tvninbha/viral+video+ma+ko+dande+se+pitate+dekh+bachada+gusse+se+huaa+lal+phir+shakhs+ko+di+ye+saja+dekhe+vidiyo-newsid-n410730068