उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजीबोग़रीब फ़ैशन के लिए सुर्ख़ियों में छाई रहती है. अपने अतरंगी कपड़ों से चर्चाओं में बनी रहने वाली उर्फ़ी को कुछ लोग पसंद करते है तो कुछ लोग ज़बरदस्त ट्रोल भी. उर्फ़ी ने कहा भी है की वो नेगेटिव लोगों को सिरियस नही लेती है.लेकिन उर्फ़ी को लोगों के विचारों को लेकर कोई चिंता नही होती और वो अपने स्टाइल को बनाए रखती है. उनका मज़ाक़ उड़ाने वाले लोग भी आमतौर पर उनको फ़ीमेल रणवीर सिंह भी कहते है. इन सबके बावजूद वो हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. पर आजकल चर्चाओं में छाई उर्फ़ी का कारण उसके फ़ैशन स्टाइल नही बल्कि ख़राब तबियत है. जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ गया है.जानकारी के लिए बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) की जब से तबीयत खराब है. तभी से उनके फैंस को काफ़ी चिंता होने लग गई है. एक्ट्रेस को बुखार उल्टी की शिकायत होने के कारण से मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में एडमिट (Urfi Javed Hospitalised) कराया गया था. अब लोग ये जानने के लिए परेशान हुए पड़े की उर्फ़ी की ऐसी हालात कैसे हुई और क्या कारण है.उर्फ़ी ने अपनी ख़राब तबियत कि जानकारी एक पोस्ट के माध्यम से दी है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, ‘मुझे यहां रहते हुए बहुत समय हो गया. मैं अपनी सेहत को लगातार नजरअंदाज कर रही थी अब..’ उनकी (Urfi Javed) यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही थी. एक्ट्रेस की पोस्ट को देखकर ये कहना भी ग़लत नही होगा की उर्फ़ी अपने काम को लेकर इतना सिरियस हो गई थी की उन्होंने अपने सेहत का ध्यान नही रखा और उनकी तबियत और ज़्यादा ख़राब हो गई.