हम सभी ने अपने जीवन में जरूर ऐसे शराबियों को देखा होगा जो फुल नशे की हालत में ड्रामें करने में कसार नहीं छोड़ते। अगर आपने कभी गौर किया होगा कि शराब पीने के बाद कभी कभी शराबी अंग्रेजी बोलने लग जाता हैं। जी हाँ, कई लोग शराब पीने के बाद अंग्रेजी बोलना शुरू कर देते हैं और कभी-कभी तो इनकी अंग्रेजी ही लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। आपने बॉलीवुड की काफी फिल्मों में भी यह सब देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों लोग शराब पीने के बाद अंग्रेजी बोलते हैं। तो आपको जानकारी के लिए बता दे की इस विषय पर रिसर्च भी हो चुकी है।साइंस मैगजीन ‘जर्नल ऑफ साइकोफार्माकोलॉजी’ में छपी एक रिसर्च के मानें तो, शराब पीने से जो नशा होता है वो दूसरी भाषा बोलने में मददगार होता है और कॉफिडेंस को भी बढ़ा देता है.यही नहीं बल्कि इस शोध में लगभग 50 जर्मन लोगों को शामिल किया गया था और इन लोगों ने डच भाषा सीखी थी और नीदरलैंड में पढाई कर रहे थे। जी हाँ और इस शोध में कहा गया है भाषा हमारे बातचीत करने का एक तरीका है और शराब पीने के बाद हमारे बातचीत करने के तरिके में बदलाव होता है। जी दरअसल शराब पीने के बाद नशे के आगोश में लोगों को ध्यान नहीं रहता और ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस उबाल मारने लग जाता है। आमतौर पर एक इंसान अगर किसी भाषा को नहीं जानता तो वह उसको बोलने में काफी संकोच जरूर करता है की कही उसकी बेइज्जती नहीं हो जाए पर शराब एक ऐसी चीज़ है जिसका सेवन मात्र ही शराबियो के कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी कर देता है.शराब का नशा होने के बाद शराबी बिना किसी खौफ के अंग्रेजी बोलने की कोशिश करते हैं। आपको बता दें कि इस रिसर्च को करने के लिए रिसर्चर ने कमाल का तरीका अपनाया। वहीं शोध के टाइम इसमें शामिल कुछ लोगों को शराब बांटी गई और कुछ लोगों को बिना अल्कोहल वाली नॉर्मल ड्रिंक्स भी दी गई। वहीं इसके बाद दोनों प्रकार के लोगों से डच भाषा में बातचीत करने के लिए कहा गया और जिन लोगों ने शराब पी थी बो बिना किसी डर के डच बोल रहे थे। वहीं जिन लोगों ने नॉर्मल ड्रिंक पी थी वो डच बोलने में अटक रहे थे।