Voter Id Link Aadhar Card : देशभर मे करोडो की संख्या मे वोटर कार्ड धारक है, ऐसे मे सभी जरुरी दस्तावेज को बेहतर बनाने के लिए सरकार तरह तरह के प्रयत्न कर रही है, ऐसे मे बडी संख्या मे इस नइ प्रक्रिया के बारे मे बहुत ही कम लोगो को पता है, जिसके चलते इस कार्य को बहुत लोगो के बीच मे गलत माना जा रहा है, इसलिए नीचे हमने इस प्रक्रिया और अन्य जरुरी जानकारी को विस्तृत रुप से बताई गई है जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना चाहिए।
Voter Id Link Aadhar Card
वोटर आई कार्ड की सबसे ज्यादा जरुरत चुनाव के वक्त लगती है, ऐसे मे भारत के प्रत्येक मतदाता के लिए वोटर कार्ड के माध्यम से ही वोट दिया जा सकता है, पर पिछले चुनाव मे कुछ गलत तरीके से वोटिंग का सामना करना पडा था जिससे ज्यादातर देशभर मे वोटर आईडी कार्ड मे सेध सम्बन्धित आरोप लगे जिसके बाद सरकार ने इस कार्ड को और भी सुरक्षित बनाने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है, बहुत से राज्यो मे यह प्रक्रिया शुरु कर दी गई है, पर ज्यादातर स्थानो मे इसमे कुछ देरी का सामना करना पड सकता है, नीचे वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया बताई गई है।
Voter Id Link Aadhar Card Process
आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए
सबसे पहले एनवीएसपी (National Voter’s Service Portal) www.nvsp.in पर रजिस्टर करना होगा.
अब पोर्टल के होम पेज पर Electoral Roll पर क्लिक करें.
फिर अपनी वोटर आईडी की डिटेल डालें.
अब दाएं तरफ Feed Aadhaar No पर क्लिक कर आधार कार्ड की डिटेल्स और EPIC नंबर डालें.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर ओटीपी आएगा.
इसे दर्ज करते ही स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा.V
The post Voter Id Link Aadhar Card : देशभर मे लागू जल्द करे अपना वोटर कार्ड आधार से लिंक has been posted first time at Common Pick.