इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति है, लेकिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर रक्षाबंधन पर आपको 750 रुपये में मिल जाएगा। साथ ही आपको हम बता दे की यहाँ हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर की कीमतों की। इस सिलेंडर में सिर्फ 10 किलो गैस होती है। साथ ही इसमें गैस भी दिखाई देती है।1 अगस्त को केवल कमर्शियल सिलेंडर हुए थे सस्ते घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 6 जुलाई को बदलाव किया गया था। 1 अगस्त को कमर्शियल सिलेंडर के दाम सस्ते हो गए थे। प्रमुख शहरों में 10 किलोग्राम वाले कंपोजिट सिलेंडर के दामदिल्ली : – 750 रुपये मुंबई : – 750 रुपयेकोलकाता : – 765 रुपयेचेन्नई : – 761 रुपयेलखनऊ : – 777 रुपयेजयपुर : – 753 रुपयेपटना : – 817 रुपयेइंदौर : – 770 रुपयेअहमदाबाद : – 755 रुपयेपुणे : – 752 रुपयेगोरखपुर : – 794 रुपयेभोपाल : – 755 रुपयेआगरा : – 761 रुपयेरांची : – 798 रुपयेप्रमुख शहरों में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दामलेह : – 1299 रुपये आईजोल : – 1205 रुपयेश्रीनगर : – 1169 रुपयेपटना : – 1142.5 रुपयेकन्या कुमारी : – 1137 रुपयेअंडमान : – 1129 रुपयेरांची : – 1110.5 रुपयेशिमला : – 1097.5 रुपयेडिब्रूगढ़ : – 1095 रुपयेलखनऊ : – 1090.5 रुपयेउदयपुर : – 1084.5 रुपयेइंदौर : – 1081 रुपयेकोलकाता : – 1079 रुपयेदेहरादून : – 1072 रुपयेचेन्नई : – 1068.5 रुपयेआगरा : – 1065.5 रुपयेचंडीगढ़ : – 1062.5 रुपयेविशाखापट्टनम : – 1061 रुपयेअहमदाबाद : – 1060 रुपयेभोपाल : – 1058.5 रुपयेजयपुर : – 1056.5 रुपयेबेंगलुरू : – 1055.5 रुपयेदिल्ली : – 1053 रुपयेमुंबई : – 1052.5 रुपयेकमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 36 रुपये सस्ताबता दें कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलोग्राम की कीमत हाल ही में 36 रुपये कम करके 1,976.50 रुपये कर दी गई है। कमर्शियल एलपीजी का उपयोग होटल, रेस्तरां और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों द्वारा किया जाता है। मई के बाद से कमर्शियल एलपीजी दरों में यह चौथी कटौती है। कुल मिलाकर कीमतों में 377.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी आई है।घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहींघर में खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है।