कासगंज में तैनात इंस्पेक्टर की पत्नी दीप्ति उर्फ आरती की मौत से परिजन सदमे में हैं. पैथोलॉजी विभाग में दीप्ति शशिप्रभा की मां ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि हत्या के चार महीने पहले इंस्पेक्टर विवेक ने कानपुर में एक लड़की से दोबारा शादी की थी। इस शादी के लिए विवेक ने नगरगढ़ स्थित आवास पर तमंचा लगाकर अपनी बेटी का सहमति पत्र शादी के लिए दे दिया।पति ने की थी मारपीटशशि प्रभा ने कहा कि जब उनकी बेटी ने साइन करने से इनकार किया तो विवेक ने उसके साथ मारपीट भी की। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी शादी के बाद मां नहीं बन सकती। इसको लेकर विवेक और उसके परिवार के लोग उसको लगातार प्रताड़ित करते थे। बेटी बार-बार अपनी परेशानियां बताती थी, लेकिन इस बात का थोड़ा बहुत भी अंदाजा नहीं था कि उनकी बेटी की हत्या हो जाएगी।मां शशिप्रभा ने बताया कि बेटी दीप्ति के नाम अलीगढ़ में ओजोन सिटी में एक फ्लैट है। यह फ्लैट भी विवेक अपने नाम करने का दबाव बनाता था, लेकिन बेटी इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी।पांच दिन से कमरे में बंद कर रखा थादीप्ति की बहन पूजा पोरवाल का आरोप है कि पांच दिन पहले विवेक ने उसकी बहन को लाकर अपने आवास के कमरे में बंद कर रखा था. बहन का लगातार दुखी किया जा रहा था। पूजा ने बताया कि मंगलवार को बहन से फोन पर मां की लंबी बातचीत हुई तब भी उसने अपनी परेशानी बताई।मामी ने गोद लेकर की थी परवरिशदीप्ति की मामी शशिप्रभा को कोई संतान नहीं थी। उन्होंने 14 महीने की उम्र में दीप्ति को गोद लिया था और मां का स्नेहपूर्ण प्यार दिया था। दीप्ति को जन्म देने वाली मां नीलम पोरवाल भी घटना की सूचना पर शशिप्रभा के साथ मौजूद रहीं। उनके मन में भी घटना को लेकर जबरदस्त गुस्सा था।पुलिस ने औरैया के बिधूना निवासी दीप्ति की मां शशिप्रभा की तहरीर पर एसओ विवेक कुमार, उनकी मां कृष्णकांती, बहन नीलम, बहनोई जवाहर, बड़े भाई प्रदीप, उनकी पत्नी के खिलाफ तमंचे से गोली मारकर हत्या करने के आरोपी में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।