UPSSSC Head Servant Bharti : उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से कई दिनो पहले मुख्य सेविका के अन्तर्गत पदो पर भर्तिया जारी करने के लिए शासन ने विज्ञप्ति जारी कर दी थी ऐसे आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है, पर इसके लिए बहुत अधिक संख्या मे आवेदन शुरु होगे तथा जारी की जाने वाली प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे एक एक करके प्रस्तुत की गई है, अगर आपको इसके लिए आवेदन करना है तो दी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।
UPSSSC Head Servant Bharti
UPSSSC Mukhya Sevika Recruitment 2022 के अन्तर्गत भर्ती का ऐलान किया गया है, जिसमे ऑनलाइन आवेदन आज यानी 03 अगस्त 2022 दिन बुधवार से शुरू हो गए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (UPSSSC Job) के माध्यम से कुल 2693 पद भरे जाएंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में 2693 मुखिया सेविका भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त है। कुल पदों में 1079 अनारक्षित वर्ग, 565 अनुसूचित जाति, 53 अनुसूचित जनजाति, 727 ओबीसी, 269 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं।
वैकेंसी विवरण–
कुल पद – 2693
जनरल के पद – 1079
ईडब्ल्यूएस के पद – 269
एससी के पद – 565
एसटी के पद – 53
ओबीसी के पद – 727
UPSSSC Head Servant Eligibility
उम्मीदवारो को सबसे ज्यादा दी गई पात्रता के आधार पर ही सेलेक्शन दिया जाएगा जिसे नीचे बिन्दुओ के माध्यम से बताया गया है।
कैंडिडेट के पास सोशल साइंस, सोशल वर्क या होम साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए
पीटीआई एग्जाम भी पास होना जरूरी है
आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है
आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी
कैंडिडेट्स को 25 रुपए शुल्क देना होगा
सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 5200 से 20200 रुपए तक हो सकती है।
Official Notification Download : Click Here
The post Head Servant Bharti : अधिनस्थ सेवा आयोग मे चपरासी सेवक के 2693 पदो पर बम्पर भर्ती घोषित has been posted first time at Common Pick.