तिरंगा यात्रा में बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी को बाइक चलाना महंगा पड़ गया. बाइक रैली के दौरान मनोज तिवारी ने कई ट्रैफिक नियम तोड़े और हेलमेट नहीं पहना हुआ था. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने उनसे और वाहन मालिक से 41,000 रुपये का चालान काटा. हालांकि बाद में मनोज तिवारी ने हेलमेट नहीं पहनने के लिए माफी मांगी। उन पर हेलमेट नहीं पहनने के साथ-साथ यातायात उल्लंघन, प्रदूषण प्रमाण पत्र, लाइसेंस आदि का जुर्माना भी लगाया गया।इस तरह देने पड़ेंगे 41 हजारमनोज तिवारी ने “हर घर तिरंगा” यात्रा के दौरान बाइक रैली में भाग लेने के दौरान हेलमेट नहीं पहना था। इसके अलावा वह बिना लाइसेंस के बाइक चला रहा था और पॉलीप्रोपाइलीन से बनी कार चला रहा था। उनके पास सर्टिफिकेट भी नहीं था। बाइक पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी। इसके अलावा बाइक मालिक पर जुर्माना भी लगाया गया है।व्यक्ति को कटौतियों में 41,000 रुपये का नुकसान हुआ है।कौन सा नियम तोड़ा मनोज तिवारी पर जुर्मानावाहन मालिक पर जुर्माना हेलमेट नहीं पहनना 1,000 रुपये-बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना 5,000 रुपये -पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होना 10,000 रुपये 10,000 रुपये हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं होना 5,000 रुपये 5,000 रुपये अन ऑथराइज्ड व्यक्ति को वाहन देना-5,000 रुपये कुल 21,000 रुपये 20,000 रुपयेसांसदों ने निकाली थी बाइक रैलीबुधवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत संस्कृति मंत्रालय की अपील के समर्थन में बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में केंद्रीय मंत्री और कई सांसद शामिल हुए। लाल रंग की वस्तु को विजय चौक तक लिफ्ट के जरिए इमारत से बाहर निकाला गया। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए केंद्र सरकार 13-15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है।सरकार का लक्ष्य 2 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराना है. इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया।