यूज्ड व्हीकल मार्केट का तेजी से विस्तार हो रहा है। न केवल सेकेंड हैंड बाइक खरीदी जा रही हैं, बल्कि कारें भी खरीदी जा रही हैं। लोग अब पुराने वाहनों को खरीदने से नहीं डरते और इन वाहनों के मार्किट का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। लेकिन पुराने वाहन खरीदते समय आपको हमेशा सावधान रहने की जरूरत है। ख़ास तौर पर उसके इंजन को लेकर.अगर आप भी यूज्ड बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जानिए कितनी पुरानी बाइक खरीदनी चाहिए? यूज्ड बाइक खरीदते समय इस बात पर विचार करना जरूरी है कि उसे कितने समय तक चला होना चाहिए। यह बाइक के मॉडल पर निर्भर करता है कि इसे किस साल खरीदा गया और इसका रखरखाव कैसे किया गया है।बाइक खरीदने से पहले इन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिएबाइक कितनी किमी. चल हुई होनी चाहिए और ये उसके मॉडल पर भी डिपेंड करता है. ग्राहक के द्वारा उसे किस साल में खरीदा गया है? Droom वेबसाइट के मुताबिक कुछ हैवी बाइक्स की कंडीशन पर 2 लाख किमी तक कोई असर नहीं पड़ता है. कुछ कम सीसी वाली बाइक ऐसी होती हैं, जिनके लिए 50 हजार किमी भी बहुत ज्यादा होते हैं. जिस बाइक को आप खरीद रहे हैं उसका मालिक अगर बाइक ज्यादा चलाता है तो 30 से 40 हजार किमी ठीक है. अगर कोई बाइक जो आप खरीदना चाह रहे हैं अगर उसका मालिक उसे रोजाना कम चलाता है तो 1 लाख किमी तक भी ठीक है.कौन से पार्ट की जांच जरूरीबाइक कार से काफी छोटी होती है, लेकिन बाइक के पार्ट्स की बात की जाए तो ये उसका मिनीएचर वर्जन हैं। लंबी यात्राओं के लिए बाइक बनाई जाती हैं। ऐसे में जहां आपकी बाइक का हर हिस्सा बहुत जरूरी है, वहीं पुरानी बाइक खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।बाइक के कुछ मुख्य पार्टफ्यूल टैंक ओडोमीटर ट्रिपल क्लैंप ब्रेक कैपिलर इंजन बाइक फ्रेम शिफ्ट लीवर शॉक एबजॉर्बर एयरबॉक्सएग्जॉस्ट/साइलेंसर