अक्सर जमीन जायदाद के चक्कर में खून खराबे की खबरें आती रहती हैं। इंसान जमीन को बचाने के चक्कर में अपनी जी-जान लगा देता है। इसमें पुरुष ही नहीं महिलाएं भी आगे आकर जमीन को बचाने के लिए आगे आती हैं।लोग जमीन के लिए खुद को भी दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटते है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोंडा से सामने आया है जहां एक महिला ने अपने बच्चे को खेत की जुताई रोकने के लिए ट्रैक्टर के सामने रख दिया। दरअसल खेत की जुताई रुकवाने के लिए एक महिला ने अपनी दुधमुंही बच्ची को ट्रैक्टर के आगे फेंक दिया।सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं उधर, कोतवाली थाना पुलिस ने स्थिति पर संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा.घटना स्थानीय कोतवाली के लालेमऊ गांव की है. लालेमऊ गांव के दान बहादुर सिंह ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह चार भाई हैं, सभी को बराबर हिस्सा मिला था। सभी अपने-अपने हिस्से पर काबिज भी हैं। वह अपने खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत में आया था, लेकिन इसी बीच उसके भाई की पत्नी अपनी दुधमुंही बच्ची को लेकर पहुंची और ट्रैक्टर के सामने फेंककर खेत जुताई का विरोध करने लगी।पीड़ित का दावा है कि इससे पहले पंचायत ने चारों भाई का हिस्सा अलग-अलग किया था। फिर भी उसका भाई उसके काम को अपनी पत्नी के द्वारा रोकने की कोशिश कर रहा है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है मौके पर पुलिस बल भेजा गया है। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर खूब बाते हो रही है।