PMC Bharti : नगर निगम मे नौकरी करने वाले बहुत से युवाओ के लिए यह खुशखबरी है, की अभी हाल ही मे PMC Recruitment के अन्तर्गत बहुत ही जोरदार पदो पर भर्ती के लिए नाटिफिकेशन जारी किया गया है, ऐसे मे बडी संख्या मे इस भर्ती का इंतजार लाखो की संख्या मे उम्मीदवार कर रहे थे ऐसे मे ज्यादातर 12वीं पास और ग्रेजुएशन वालो के लिए इसमे पद जारी किए गए है, नीचे जरुरी पात्रता और अन्य विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई है, इसे ध्यानपूर्वक पढे और आवेदन करें।
PMC Bharti
Municipal Corporation मे नौकरी जारी की गई है, जिसमे सामान्य प्रशासन विभाग ने क्लास 2 और 3 के अन्तर्गत लीगल असिस्सटेंट आफिसर, क्लर्क, टाइपिस्ट, जुनियर इंजीनियर, इंस्पेक्टर जैसे अन्य बहुत से पदो के लिए भर्ती जारी की गई है, आधिकारिक वेबसाईट और अन्य पात्रता सम्बन्धित जानकारी को नीचे प्रस्तुत किया गया है, इसलिए आवेदन करने से पहले उसे ध्यानपूर्वक जरुर पढले।
PMC Post And Other Details
नगर निगम के अन्तर्गत जारी कि गई भर्ती के लिए अलग अलग पात्रता जारी की गई है, नीचे पद और रिक्तियो का जिक्र किया गया है।
असिस्टेंट लीगल आफिसर – 04
क्लर्क टाइपिस्ट – 200
CIVIL Engineer – 135
Mechanical Engineer – 05
Traffic Planning – 04
Assistant Inspector – 100
आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 तक है, कैटेगरी के अनुसार 1000 रुपये तथा 800 रुपये तक की आवेदन फीस मांगी गई है।
Official Website : Click Here
The post PMC Bharti : नगर निगम मे बम्पर भर्ती सैलरी 1 लाख रुपये से शुरु 12वीं, ग्रेजुएट के लिए जोरदार नौकरी has been posted first time at Common Pick.