डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना दोनों ही बॉलीवुड के मशहूर सितारे हैं।राजेश खन्ना ने ‘आनंद’, ‘हाथी मेरा साथी’, ‘रोटी’, ‘दो रास्ते’, ‘अवतार’, ‘स्वर्ग’, ‘सौतन’, ‘सफर’, ‘कुदरत’ में काम किया और दोनों ही फिल्में बड़ी सफल रहीं। डिंपल कपाड़िया बॉबी, सागर, विक्रम और पटियाला हाउस जैसे बड़े नामों वाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना फैन्स के लिए काफी मशहूर हैं. आज, वह फिल्म के बाद की यात्रा लेखिका हैं। वहीं आपको बता दें कि इन दोनों की एक दूसरी बेटी भी है जिसका नाम रिंकी खन्ना है.आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वह कभी मां और बहन के साथ फोटो क्लिक करती नजर आ रही हैं तो कभी सोलो पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी खूबसूरती को देखकर कई फैंस हैरान हैं, मानो वह आज बॉलीवुड में घर पर हों। दूसरे फैन ने कहा कि तुम सच में बहुत खूबसूरत हो।आपको बता दें कि रिंकी खन्ना ने भी अपना सिनेमाई सफर शुरू किया था लेकिन उनका सफर अधूरा रह गया, वह प्यार में कभी कभी, मुझे कुछ कहना है, ये है जलवा, चमेली और एक दी अंजन मोइन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन अब वह फिल्मों में अभिनय नहीं कर रही हैं। View this post on Instagram A post shared by RetroBollywood (@retrobollywood)आपको बता दें कि रिंकी खन्ना ने भी अपना सिनेमाई सफर शुरू किया था लेकिन उनका सफर अधूरा रह गया, वह प्यार में कभी कभी, मुझे कुछ कहना है, ये है जलवा, चमेली और एक दी अंजन मोइन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन अब वह अभिनय नहीं कर रही हैं। फिल्मों में।