Bijli Bill Big Fraud : बिजली बिल को लेकर इस वक्त पूरे भारत मे नई परेशानी और फ्राड देखने को मिल रहे है, जिसमे लाखो लोग इस फ्राड के झासे मे आकर लाखो रुपये गवां चुके है, ऐसे मे बहुत से लोग जो बिजली बिल का भुगतान करते है, उनके लिए यह खबर काफी ज्यादा जरुरी है, क्योकी बहुत ही बारिकी से कैसे साइबर फ्राड आपके साथ हो सकता है, और इससे किस प्रकार से बचा जा सकता है, नीचे सभी कुछ चर्चित जानकारी प्रस्तुत है।
Bijli Bill Big Fraud
बिजली बिल के इस वक्त के फ्रांड मे सबसे पहले फ्रांड करने वाले शहरी और ग्रामीण इलाको मे रहने वाले नागरिको Whatsapp या किसी अन्य एप के माध्यम से बिजली बिल अपडेट करवाने का झांसा देकर बिजली बिल अपडेट करवाने के लिए कहते है, पूरी तरह यह फ्रांड उपभोक्ता को बिल्कुल सच सा लगता है, तथा बिना आपकी मंजूरी के ये फ्रांड भी हो जाता है, नीचे हमने बताया है, कि किस प्रकार से यह फ्रांड को अंजाम देते है।
बिजली बिल फ्रांड करते समय फ्रांड वाले आपके Whatsapp या अन्य किसी प्रकार से आपको अपना बिजली बिल अपडेट कराने का मैसेज सकते है, और आपको काल पर भी इसकी जानकारी देते है, इसके बाद वह आपसे आपके फोन मे Quicksupport नाम का एक एप को डाउनलोड करवाते है, जिमके डाउनलोड करने के बाद आपके फोन को पूरी तरह अपने कब्जे मे ले लेते है फिर आपके फोन के प्रयोग से खाते से सम्बन्धित जानकारी और OTP की मदद से आसानी से आपको खाते को खाली कर देते है।
Bijli Bill Fraud Safety
किसी भी प्रकार से कोई बिजली बिल या किसी अन्य प्रकार के अपडेट सम्बन्धित अनावश्यक काल होने पर उसे फ्रांड की तरह ध्यान दे और बिना बात किए फोन के काटे तथा फ्रांड वाले के द्वारा बताए गए WhatsApp & Msg को नजरअंदाज करें किसी भी प्रकार के बाहरी लोगो द्वारा बताए गए कोई अनावश्यक एप को अपने फोन मे डाउनलोड करने से बचे ज्यादा समस्या होने पर नजदीकी थाने मे इसकी शिकायत करें।
The post Bijli Bill Big Fraud : बिजली बिल वाले ध्यान दे ऐसे हो रहा है, फ्रॉड तुरन्त समझे लाखो का चुना लगने से has been posted first time at Common Pick.