PM Scholarship Scheme : प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम द्वारा भारत के समुचित छात्र एवं छात्राओ के लिए छात्रवृत्ति के लिए स्कीम जारी की गई है, ऐसे मे करोडो छात्र एवं छात्राओ के लिए 36,000 रुपये सालान अर्थात 3,000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति स्कीम के तहत छात्र छात्राओ के लिए उपलब्ध स्कीम जारी की गई है, ऐसे मे इस स्कालरशिप योजना का लाभ छात्र एवं छात्राए कैसे उठा पाएगे इस विषय पर नीचे समुचित जानकारी उपलब्ध है, दी गई पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।
PM Scholarship Scheme
प्रधानमंत्री स्कालरशिप योजना के अन्तर्गत उपलब्ध योजना की शुरुआत वर्ष 2006 मे शुरु की गई थी ऐसे मे कुछ छात्रो को Prime Minister Scholarship के अन्तर्गत 2500 रुपये मासिक स्कालशिप दी गई पर अब इस छात्रवृत्ति मे बदलाव जारी किया गया है, जिसके लिए छात्र एवं छात्राओ को इस योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता का पूर्ण होना अत्यन्त आवश्यक है, कुछ स्पेशल कोर्स को करने के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जा रही है, नीचे दिए गई योग्यता और अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।
देश के 1 लाख मेधावी को कक्षा 9 से 12 तक प्रति माह 1000 प्रतिवर्ष ₹12000 छात्रवृत्ति सीधे खाते में भेजी जाती है यूपी के 15110 में छात्र एवं छात्राओ को यह छात्रवृत्ति दी जाती है।
PM Scholarship Scheme Eligibility
उपलब्ध पीएण स्कालरशिप योजना की योग्यता को पूर्ण करने वाले छात्र एवं छात्राए ही इस योजना का लाभ ले सकती है, इसके लिए नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान दे तथा अन्य जरुरी दस्तावेज और विवरण को पढे।
छात्र ने 12वीं कक्षा पास करके Graduation के प्रथम वर्ष में दाखिला लिया हों।
12वीं कक्षा में कम से कम 60% या इससे अधिक अंक होने चाहिए
सहस्त्र बलों , अर्धसैनिक बलों तथा रेलवे सुरक्षा बलो के भूतपूर्व या मृतक सैनिकों के बच्चे तथा विधवा महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
PM Scholarship Scheme Important Documents
नीचे दी गई समुचित डाक्यूमेंट और अन्य दस्तावेज के आधार पर ही आप स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
10वीं तथा 12वीं कक्षा की Marks sheet
पिता का भूतपूर्व सैनिक तथा पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
आवेदन करने वाले छात्र कि पासपोर्ट साइज फोटो
ESM Certificate
बैंक खाता पासबुक
Official Website : https://ksb.gov.in/
PM Scholarship Scheme के अन्तर्गत आपको किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कमेटं करके पूछ सकते है, तथा दी गई जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।
The post PM Scholarship : छात्र और पैरेंट्स ध्यान दे कक्षा 8 से 12 तक के सभी छात्रो को 3000 मासिक has been posted first time at Common Pick.