LPG Gas Cylinder new Price – इस महंगाई में लोग अपना घर कैसे चला रहे हैं उन लोगों से ज्यादा कौन जानता है जो इस महंगाई में कम सैलरी में अपना घर चला रहे हैं। लोगों को बहुत ही बेशबरी से इंतजार है कि एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम कब सस्ता होंगे। कई शहरों में एलपीजी के दाम 1100 के पार हो गई है। और लोगों की परेशानी बढ़ गई है और सरकार के द्वारा उज्जवला गैस योजना के अतिरिक्त किसी अन्य उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ भी सरकार ने बंद कर दिया है। जिससे एलपीजी उपभोक्ताओं के गैस सिलेंडर लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी दिए गए पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।
GAS Cylinder New Rate
आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार- दिल्ली में इंडेन का एलपीजी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 198 रुपये की कटौती किया गया है। वहीं, कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 182 रुपये की कटौती की गई है। मुंबई में 190.50 रुपये की कटौती की गई है। और चेन्नई में 187 रुपये की कटौती गई है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर नहीं हुआ है। घरेलू सिलेंडर अब भी 6 जुलाई वाले रेट पर ही मिल रहा है।
फिलहाल एलपीजी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की आज की कीमत दरों की बात करें तो पेट्रोलियम कंम्पनियों द्वारा किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है। कुछ शहरों में आज के एलपीजी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों के लिस्ट नीचे बंदुओं के माध्यम दी गई है। जिसे आप लोग एक बार अवश्य देंखें।
GAS Cylinder Commercial New Pricing List
प्रमुख शहरों में एलपीजी कॉमर्शियस गैस सिलेंडर के दाम
लखनऊ 2130.50 रूपये
आगरा 2070.50 रूपये
लद्दाख 2606.50 रूपये
अंडमान निकोबार 2442 रूपये
विशाखापट्टनम 2087.50 रूपये
डिब्रूगढ़ 2083.50 रूपये
पटना 2272 रूपये
चंडीगढ़ 2040 रूपये
अहमदाबाद 2042.50 रूपये
शिमला 2130 रूपये
रांची 2194.50 रूपये
बेंगलुरू 2108.50 रूपये
भोपाल 2030 रूपये
इंदौर 2119.50 रूपये
जयपुर 2046.50 रूपये
उदयपुर 2114.50 रूपये
देहरादून 2067 रूपये
The post GAS New Rate Now : देशभर मे गैस के नए रेट आज से लागू जाने अब कितने मे मिलेगा गैस सिलेण्डर has been posted first time at Common Pick.