JE Recruitment 2022 : सब इंजीनियर के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2500 से अधिक पदो पर निकली भर्ती जल्द करे आवेदन।सरकार द्वारा निकाली गई सब इंजीनियर के पद पर नौकरी ,जितने भी सरकारी नौकरी के राह देख रहे अभ्यार्थी उनके लिए एक खुशखबरी की बात है । सरकार ने हाल ही मे इसका नाटिफिकेशन जारी किया है ।इसमे कई पद है । जैसे की सब इंजीनियर ड्राफ्टमैन तथा कई ऐसे पद है तो आप बिल्कुल न देर करते हुए जल्द से जल्द करे आवेदन,तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदत से आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे,नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे ।
JE Bharti
JE Recruitment 2022 इसके जो फार्म है वो एक अगस्त से भरे जाएंगे सरकारी नौकरी की राह देख रहे अभ्यार्थी क् लिए एक खुशखबरी की बात है मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से ही भर्तियाँ होनी है । इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2557 पदो पर भर्तियाँ होगी । इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नही हुई है। MPPEB की ओर से फिलहाल इस वैकेंसी के लिए शार्ट नोटिफिकेशन जारी हुई है । इस नोटिफिकेशन के अनुसार मध्यप्रदेस के विभिन्न निभागो मे ग्रुप C पदो पर भर्तिया की जाएगी । यह भर्ती मे ऑनलाइन मोड मे आयोजित होगी ।
JE Bharti Eligibility
इसमे अभ्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार sub Engineer के पदो पर आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से शुरू होगी. इसमे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिेए सिर्फ 20 से 25 दिनो का समय मिलेगा । इस वैकेंसी के लिेए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2022 को बंद हो जाएगी जो उम्मीदवार इन पदो पर आवेदन करना चाहते है ।तो वह जल्द करे अप्लाई
एमपीपीईबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सब इंजीनियर के पदो पर आवेदन करने के लिए जनरल और अन्य राज्यो के उम्मीदवारो को 560 रूपये की फीस जमा करना होगा । इसके अलावा एससी एसटी और ओबीसी उम्मीदवार को 310 रुपये अप्लिकेशन फीस जमा करना होगा । और आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ।
The post Draftman JE Bharti : 10वीं, 12वीं पास के लिए 2500 पदो पर बम्पर भर्ती सैलरी 37,000 से शुरु has been posted first time at Common Pick.