समुद्री विज्ञान में मानव शरीर की मरोड़ और शुभ और अशुभ संकेतों के बीच संबंध है। कई घरों में अक्सर आंखों का झपकना बहुत अशुभ माना जाता है। जब किसी व्यक्ति की आंख फड़कती है, तो ऐसा कहा जाता है कि कुछ बुरा या अपशकुन होने वाला है। कुछ लोगों का मानना है कि पुरुषों का बायां अंग और महिलाओं का दायां अंग फड़कना अपशकुन है।ज्योतिषाचार्य शैलेन्द्र पाण्डेय के अनुसार इस विषय में बाएँ या दाएँ अंग का फड़कना शुभ होता है। लक्षण विज्ञान के अनुसार यह इस बात का संकेत है कि आपको अच्छी जानकारी मिल रही है। जब कुछ ऐसा होता है जिससे मुनाफा हो सकता है, तो यह संभव है। हम आपको बताना चाहेंगे कि मानव शरीर के अंगों की गति कब नकारात्मक मानी जाती है।शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) के अनुसार अंगों के फड़कने में जीवन से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत छिपे रहते हैं, यही कारण है कि जब कभी भी हमारे शरीर का कोई अंग जैसे आंख, कान, होंठ, आदि फड़कना शुरु होता है तो हमारा मन भविष्य में होने वाली तमाम तरह की बुरी घटनाओं को लेकर आशंकित होने लगता हैज्योतिष शास्त्र में शरीर के अंगों का फड़कनाज्योतिष शास्त्र (jyotish shastra) में शरीर के अंगों का फड़कना आम बात है. शास्त्र के अनुसार, ये शुभ और अशुभ संकेत देता है. कहा जाता है कि इंसान का शरीर काफी संवेदनशील (ang ka fadakna shubh ya ashubh) होता है. इसलिए, लोगों के साथ जब भी कुछ अच्छा या बुरा होने वाला होता है. ये शारीरिक विकार या किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. कई बार ऐसा होता है कि हम फिट होते हैं लेकिन, अचानक से ही शरीर का कोई अंग फड़कने लगता है. और हम ये समझ नहीं पाते कि वो अंग अचानक से क्यों फड़क रहा है. इसलिए, आज हम आपको बताएंगे कि अंगों के फड़कने (samudra shastra tips) का अर्थ क्या होता है. महिलाएं इग्नोर ना करें ये बातेंवहीं महिलाओं की बात करें तो, किसी महिला की दाहिनी कोहनी या दाहिना अंग फड़कने पर सावधान हो जाना चाहिए. इसका अर्थ होता है कि आपका किसी के साथ विवाद या झगड़ा होने वाला है. अगर आपके घर में कलह हो जाए या पार्टनर के साथ आपकी बात बिगड़ जाए. तो, ऐसे में आपको संयम और समझदारी का परिचय देते हुए उस खराब वक्त को गुजार (womens right body part) देना चाहिए.पुरुषों को कब रहना चाहिए सतर्क?समुद्र शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी पुरुष की हथेली फड़क रही है या हथेली के किसी खास हिस्से में खुजली हो रही है तो वो इंसान जल्द ही किसी मुसीबत में पड़ने जा रहा होता है. अगर पुरुषों के दोनों कंधे फड़कते हैं तो, इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में कोई कलह, विवाद या तनाव आने वाला है. इसी तरह अगर आपकी गर्दन बाईं ओर फड़कती है तो यह आर्थिक संकट के आने का संकेत माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपकी जमा-पूंजी अचानक आपसे दूर होने जा रही है.कमर का दाहिना हिस्सा फड़कना मुसीबत का संकेतसामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) के मुताबिक, अगर महिलाओं की नाभि अचानक फड़कने लगती है तो, इसका मतलब घर में चोरी, गाड़ी के एक्सिडेंट के साथ-साथ किसी बड़े नुकसान का इशारा होता है. महिलाओं की कमर के दाहिनी ओर का हिस्सा फड़कने का अर्थ किसी बड़ी परेशानी के आने का संकेत होता है. वहीं अगर महिलाओं की दाहिनी आंख लगातार फड़क रही हो तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही किसी असाध्य या लंबी बीमारी की गिरफ्त में आ सकती हैं.भौंह फड़कने का मतलब शकुन शास्त्र के अनुसार यदि किसी पुरुष की बायीं भौंह फड़के तो उसका किसी के साथ विवाद होने की आंशका होती है, वहीं अगर किसी महिला की बायीं भौं फड़के तो उसे कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना बनती है. मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की दोनों भौंहें फड़कें तो उसकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरे होती है.होंठ फड़कने का मतलब शकुन शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का उपरी होंठ फड़के तो उसे शीघ्र ही शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है, वहीं नींचे के होंठ फड़कने पर किसी प्रिय व्यक्ति से मिलने का संकेत मिलता है. वहीं दोनों होठों के एक साथ फड़कने पर व्यक्ति को मान-सम्मान प्राप्त होता है.आंख फड़कने का मतलब शकुन शास्त्र के अनुसारयदि किसी पुरुष की बाईं आंख फड़के तो उसका किसी के साथ वाद-विवाद होता है, जबकि दायीं हाथ के फड़कने पर उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है. इसी प्रकार यदि किसी महिला की महिला की दायीं आंख फड़कती है, तो यह उसके लिए अशुभ होता है, जबकि बायीं आंख के फड़कने पर उसे शुभ फल की प्राप्ति होती है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.कान के फड़कने का मतलब शकुन शास्त्र के अनुसार किसी पुरुष या महिला का दायां या फिर बायां अथवा दोनों कान का एक साथ फड़कना अत्यंत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति का दायां कान फड़के तो उसे उच्च पद की प्राप्ति होती है, वहीं बाएं कान के फड़कने पर उसे कार्य विशेष से जुड़ी सफलता का शुभ समाचार प्राप्त होता है. इसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति के कान का पिछला हिस्सा फड़के तो उसे जीवन में इष्ट-मित्रों की मदद से प्रगति के नए अवसर प्राप्त होते हैं.