पति-पत्नी और उनके बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति को प्रेमिका के साथ बेडरूम में देख गुस्साई पत्नी ने जब विरोध किया तो उसे मोटी कीमत चुकानी पड़ी। पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की तो मामला थाने तक पहुंच गया है। मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है।पत्नी को जमकर पीटापति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता पत्नी ने पति के खिलाफ FIR दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।चर्चित इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक हैं पति-पत्नीशहर के नामी इंजीनियरिंग कॉलेज को दोनों पति पत्नी संचालन करते है. यह कहानी है रामा लाइफ सिटी के एक घर की जो सकरी थाना क्षेत्र में स्थित था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।बिलासपुर में हत्या से सहमा शहरछत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक और डरावनी खबर आई है। चरित्र पर शक के चलते एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी। उसने शराब की बोतल तोड़कर कांच से उसका गला काट दिया था, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।विवाद होने पर कर दी थी हत्याकोनी थाना क्षेत्र के पौनसरा निवासी राजेश धुरी अपनी पत्नी बृहस्पति धुरी के साथ दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। राजेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था इसलिए दोनों में कहासुनी हो गई। इसी बीच पत्नी सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित मायके के लगरा में रहने लगी तो पति राजेश धुरी भी आ गया और वहीं रहने लगा. दोनों के बीच विवाद तब तक बढ़ गया जब तक आरोपी करीब 15 दिन पहले अपने गांव नहीं चला गया। वह तब से लौट आया है। शनिवार की सुबह पति-पत्नी अलग-अलग कार्यस्थल पर जा रहे थे।. वहीं जब दोनों में झगड़ा हुआ तो आरोपी राजेश ने पत्नी की हत्या कर दी..