UP Free Tablet : युपी मे शिक्षको के लिए एक बहुत बडी खुशखबरी मिलेंगे सभी शिक्षको को फ्री टेबलेट जी हा दोस्तो सरकार द्वारा यह स्कीम सभी शिक्षको को टेबलेट देकर एक स्मार्ट स्टडी और आनलाईन पढाई करने के लिए बच्चो को एक अच्छी शिक्षा के लिए यह सरकार द्वारा योजना जारी किया गया है ऐसे मे जो हमारी एक शिक्षा का जो स्तर है । वह इस योजना से काफी अच्छी होगी ।लगभग सभी युपी के शिक्षको को फ्रि मे टेबलेट सरकार द्वारा दिया जाएगा । चलिेए दोस्तो आज हम इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी देंगे। नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे।
UP Free Tablet
राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-2023 मे 9294.22 करोड रूपये खर्च कर प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था मे सुधार करेगी। माध्यमिक शिक्षा पर 459.79 करोड और बेसिक शिक्षा पर 8834.43 करोड खर्च होगे। सरकार परिषदीय स्कूलो के 2,09,863 शिक्षको को टेबलेट देगी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता मे बुधवार को सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद कार्यकारी समिति पीएम पोषण योजना प्रबंधकारिणी समिति और समग्र शिक्षा कार्यकारी समिति की बैठक मे यह जानकारी दी गई है।
UP Free Tablet NEWS
उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति मे प्रदेश के हर जिले मे नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा मे 441.14 करोड रूपये से 18,381 उच्च प्राथमिक विद्यालयो मे स्मार्ट क्लास और 209.89 करोड से 2,09.893 परिषदीय विद्यालयो के शिक्षको के लिए टैबलेट दिए जाएंगे । पांच करोड की लागत से विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना की जाएगी ।
कक्षा एक से आठ तक के अध्ययनरत 184.72लाख छात्र- छात्राओ को 546.34 करोड रूपये से मुफ्त पाठ्य पुस्तक और 932.81 करोड से 155.46 लाख को यूनिफार्म दिया जाएगा उन्होने बताया कि सभी 1.90 करोड छात्र -छात्राओ के लिए लर्निंग आउटकम पर आधारित होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड तैयार करने पर 3.83 करोड रूपये खर्च होगा। और 25.75 करोड से 12,879 आंगनबाडी केंन्द्रो मे बच्चो के लिए फर्नीचर की व्यवस्था होगी।
The post UP Free Tablet : यूपी मे फ्री टैबलेट मिलना शुरु कैसे मिलेगा आपको टेबलेट जल्द जाने बडी खबर has been posted first time at Common Pick.