गन्ना पर्यवेक्षक मे निकली भर्ती इस भर्ती के लिए बहुत दिनो से इंतजार कर रहे है अभ्यार्थी। और ये भर्ती बहुत जल्दी आपको देखने को मिलेगी। हमारे उत्तर प्रदेश मे चल रहे बेरोजगारी के लिए यह भर्ती बहुत से बेरोजगारो के लिए यह एक अच्छी खुसखबरी है । यह भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनश्थ चयन आयोग के द्वारा UPSSSC PET के आधार पर होगी जो स्टुडेंट पेट पास किया है । केवल वही अभ्यार्थी इस भर्ती मे फार्म अप्लाई कर सकते है । चलिए दोस्तो आज हम बात करेंगे गन्ना पर्यवेक्षक के भर्ती के बारे मे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे।
UP Sarkari Naukri
गन्ना पर्यवेक्षक के भर्ती इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ को गन्ना पर्यवेक्षको की भर्ती मे सभी विज्ञापित पदो को न भरने के खिलाफ याची की आपत्ती को सुनकर तीन माह मे सकारण आदेश पारित करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ती अश्वनी कुमार मिश्र ने ललितपुर के नीरज कुमार जैन व अन्य की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है । अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने गन्ना पर्यवेक्षक की लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है आयोग सोमवार से मंगलवार के बीच उत्तर कुंजी भी अपलोड करने की तैयारी कर रहा है ।
UPSSSC Sarkari Naukri Update
आयोग के परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि 16075 अभ्यार्थीयो मे से 8276 परीक्षा मे शामिल हुए थे । परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र अपलोड किए जाएंगे । इसमे जो भर्ती किए जाने है उनके खाली पदो की बैकेंशी 2500 है जोकि उत्तर प्रदेश आधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होगा । इसलिए जोभी स्टूडेंट 2021 मे पीईटी मेफार्म न भरे हो वो 2022 मे जरूर फार्म भरे। क्योकि ये भर्ती भी यूपी ट्रिपल एससी के आधीन होता है ऐसे मे सरकार द्वारा यह भर्ती 2022 के पीईटी के पेपर के बाद जल्द भर्ती कराने का आदेश सरकार देगी।आपको हम बतादे की पीईटी के अंतरर्गत जितन् भी वैकेंशीया आती है ।उनके खाली पद आईटीआई अनुदेशक 2504 है लेखपाल की खाली पद 8085 पद है। इसीमे गन्ना पर्यावेक्षक भी आती है ।
The post UP Sarkari Naukri : गन्ना परवेक्षक के 2500 पदो पर जोरदार भर्ती PET वाले तुरन्त ध्यान दें has been posted first time at Common Pick.