Pan Aadhar Link : आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार ने कई कडे इंतजाम किए हुए है, ऐसे मे बडी संख्या मे नए अपडेट सरकार दिन प्रतिदिन जारी कर रही है, अभी ऐसे ही अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार कार्ड दोनो को लिंक नही किया है, तो यह खबर आपको ध्यानपूर्वक पढनी चाहिए।
Pan Aadhar Link
पैन को आधार से लिंक करने के लिए सरकार ने एक समयावधि जारी की थी जिसमे जिक्र किया गया था की आप इस सीमा के अन्दर अपना आधार को पैन से लिंक करले पर बहुत से लोगो को इस प्रक्रिया व अन्य इससे सम्बन्धित जरुरी अपडेट के बारे मे कम पता था इसलिए सरकार द्वारा अभी हाल ही मे इसकी डेट बढाकर 31 मार्च 2023 रखी है, CBDT ने मार्च मे ऐलान किया था कि अगर 30 जून के पहले आपने इसे अपडेट नही किया तो किसी कारणवश 500 रुपये का जुर्माना या चार्ज देना पड सकता है।
Notice : वही अगर 1 जुलाई 2022 या उसके बाद आधार को पैन को लिंक करते है, तो 1,000 रुपये देने पड सकते है।
Aadhar Card Pan Card Link कैसे करें
अपने मोबाइल से UIDPAN 12-digit Aadhaar 10-digit PAN टाइप करके 567678 या 561561 पर मैसेज भेजना होगा.
मैसेज सेंड होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर PAN और Aadhaar के लिंक होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा.
आप https://incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी PAN और Aadhaar को लिंक कर सकते हैं.
वेबसाइट ओपन होने पर होम पेज पर आपको लेफ्ट साइड में Link Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
इसके बाद यहां मांगी गई डिटेल भरें. जैसे कि पैन नंबर, आधार नंबर व मोबाइल नंबर आदि.
इसे भरने के बाद नीचे एक कैप्चा कोड दिया गया है उसे डालें और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही आपको पैन कार्ड से आधार के लिंक होने का एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
The post Pan Aadhar Link : पैन और आधार लिंक नही तो अब देना पडेगा 500, 1000 रुपये जुर्माना सभी के लिए अनिवार्य अब has been posted first time at Common Pick.