E Shram Card : ई श्रम कार्ड को बनवाने के लिए लाखो श्रमिक एवं गैर श्रमिको ने बडी भाग दौड करके इस कार्ड को बनवाया था ऐसे मे ई श्रम कार्ड की पहली किस्त 500 रुपये भेज दी गई थी पर अभी इस योजना से आप 3000 रुपये पेंशन के तौर पर आसानी से पा सकते है, नीचे हमने इस योजना के बारे मे बताएगे की किस प्रकार से आप इस योजना की मदद से किसी 3000 रुपये मासिक पेंशन कैेस पा सकते है।
E Shram Card
ई श्रम कार्ड की इस स्कीम का नाम है, Donate A Pension के तहत इस स्कीम मे E Shram Registration शुरु की गई है। नीचे हमने इस योजना से 3000 तक कैसे पा सकते है, इस बारे मे नीचे बिन्दुओ मे बताया गया है।
इस स्कीम के तहत 18 से 40 साल व्यक्ति जो असंगठित क्षेत्र मे काम करता है।
इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।
इसमे आपको 660 से 2400 रुपये प्रति वर्ष जमा कराए।
इसे बाद 60 उम्र के बाद 3000 रुपये मासिक पेंशन शुरु हो जाएगी।
E Shram Card का पैसा कैसे चेक करें
ई श्रम कार्ड का पैसा सरकार भेजती रही है ऐसे मे बहुत से लोगो को अपना ई श्रम का पैसा चेक करने के लिए कई नियम है, पर ऐसे मे आप कुछ बिन्दुओ को मदद से अपना ई श्रम का पैसा बडी आसानी से चेक कर सकते है।
आपको सर्वप्रथम पीएफएमएस की आफिशियल वेबसाइट https://pfms.nic.in पर जाना होगा।
अब वेबसाइट के होम पर आपको know your payment के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
आपके सामने payment by account का आप्शन आएगा।
यहां आपको अपने बैंक का नाम, अपना खाता संख्या भरकर कैप्चा कोड डालना होगा।
इसके पश्चात अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ओटीपी के जरिये वेरिफाई करना होगा।
इसके पश्चात आपके खाते की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
The post E Shram Card : ई श्रम कार्ड वाले ध्यान दें इस कार्ड से मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन जल्द उठाए फायदा has been posted first time at Common Pick.