UP Rojgar Mela : उत्तर प्रदेश के लाखो की संख्या मे बेरोजगार युवाओ को लिए खुशी की खबर है, ऐसे मे उनके लिए नौकरी पाना अब बिल्कुल आसान काम हो गया है, सरकार द्वारा जारी की जाने वाली युपी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, इस मेले का आयोजन कई जिलो मे हो रहा है जहॉ बेरोजगार और पढे लिखे छात्रो को नौकरी दिलाने मे यह मेला काफी ज्यादा मदद करने वाला है, ऐसे मे नीचे इस यूपी रोजगार मेले के बारे मे अन्य जानकारी को नीचे ध्यान से पढे।
UP Rojgar Mela
प्रदेश मे रोजगार मेले का आयोजन कई वर्षो से कभी कभी होता आ रहा है, जिसमे लाखो की संख्या मे नौकरी ना पाने वाले छात्र एवं छात्रो को रोजगार मिलते थे पर अभी हाल ही मे सरकार द्वारा ऐलान किया गया है, जिसमे उत्तर प्रदेश में हर महीने की 21 तारीख को प्लेसमेंट डे के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन प्रदेश की सभी आईटीआई के प्रांगण में रोजगार मेला लगेगा. इसमें विभिन्न कंपनियां वहां पर मौजूद प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को उनकी ट्रेड के अनुसार जॉब मिलेगी।
UP Rojgar Mela मे Job Offer
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वालों की आयु 18 – 35 वर्ष तक होनी चाहिए इसमें सभी सेक्टर में नौकरियों के मौके सामने आएंगे. विस्तृत जानकारी के लिए प्लेसमेंट अनुभाग लखनऊ के हेल्पलाइन नंबर 0522-7118462 पर सुबह 09 से शाम 05 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है.
इन कम्पनियो मे जाब्स मिलेगी
लखनऊ में रैपिडो, लखनऊ,
पेटीएम लखनऊ,
बजाज एन्सेलरी, लखनऊ,
रमन इंजीनियर्स, लखनऊ (अधिकृत उषा सर्विस सेन्टर) एवं बीएन सर्विस सेन्टर, लखनऊ
(अधिकृत एप्सन प्रिंटर सर्विस सेन्टर) ने प्रतिभाग किया.
The post UP Rojgar Mela : बेरोजगार 8वीं, 10वीं, 12वीं पास नौकरी की तलाश करने वालो के लिए रोजगार मेला शुरु has been posted first time at Common Pick.