Railway Bharti की तैयारी करने वाले उम्मीदवारो को लिए खुशी की खबर है, क्योकी आगामी कुछ समय मे ही रेलवे द्वारा TT & TC के पदो पर बम्पर भर्तिया जारी की जा सकती है, ऐसे मे बडी संख्या मे छात्र इसकी तैयारी मे लगे भी हुए है, आज के इस लेख मे बताएगी की भर्ती कब जारी होगी और भर्ती मे क्या प्रक्रिया और योग्यता रखी गई है, इस सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।
Railway TT Bharti
रेलवे द्वारा वर्ष मे किसी किसी रेलवे बोर्ड मे टीटी की भर्ती के लिए नाटिफिकेशन जारी की रेलवे मे टीटीई बनने के लिए उम्मीदवार का 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही, टीटी बनने के लिए आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए। तथा इसकी परीक्षा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है, नीचे देखे की किस प्रकार से इसकी परीक्षा मे प्रश्न पूछे जाते है।
रेलवे TT की परीक्षा मे कैसे प्रश्न पूछे जाते है
टी.टी की परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसमें मैथ, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और जेनरल रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं, साथ ही कुछ सवाल रेलवे से जुड़े भी पूछे जा सकते हैं।
भारतीय रेलवे के सभी 17 जोन आर. आर. बी द्वारा रेलवे में बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं।
150 अंकों की कुल परीक्षा होती है।
पास होने के बाद किसी खास ट्रेन और स्टेशन पर पहले ट्रेनिंग दी जाती है
उसके बाद उसके कार्यकाल की शुरुआत होती है।
Railway TC Bharti
रेलवे मे TC की भर्ती काफी सुखमय भर्तीयो मे से एक है, इन भर्तीयो मे बहुत से पद अभी भी रेलवे मे खाली है, ऐसे मे आपको बहुत ही बेहतर सैलरी और बहुत ही बेहतर कार्य करना पडता है, टीसी की इस भर्ती के लिए प्रक्रिया थोडी अलग होती है, नीचे हमने सभी कुच जरुरी जानकारी उपलब्ध की है आपको ध्यान देना जरुरी है।
उम्मीदवार न्यूनतम 12 वीं (इंटरमीडिएट) पास और स्नातक होना चाहिए।
आवेदक की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरआरबी टिकट कलेक्टर के लिए चयन प्रक्रिया
इस आरआरबी टिकट कलेक्टर भर्ती प्रक्रिया में आरआरबी टीसी रिक्ति के लिए आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), कुशल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा। आरआरबी नीचे दिए गए आरआरबी टिकट कलेक्टर भारती प्रक्रिया के लिए मिश्रित परीक्षण करेगा:
कंप्यूटर आधारित टेस्ट
योग्यता / कौशल परीक्षण (यदि लागू हो)
दस्तावेज़ सत्यापन
The post Railway TT & TC Bharti : रेलवे मे TT और TC के पदो पर बम्पर भर्तीया जाने कैसे मिलेगी इसमे नौकरी सैलरी 45 हजार से शुरु has been posted first time at Common Pick.