प्रधानमंत्री किसान योजना के अन्तर्गत करोडो की संख्या मे किसानो के खाते मे परसो प्रधानमंत्री द्वारा पैसा भेज दिया गया है, ऐसे मे कुछ किसानो को खाते मे अभी तक पैसा नही पहुचा है, तो उनके लिए यह जानकारी काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है, क्योकी इस अपडेट के बाद आपके 2000 रुपये आपके खाते मे पहुचने का रास्ता साफ हो जाएगा नीचे हमने कुछ जरुरी बिन्दुओ के माध्यम से बताया है, की 11वीं किसान योजना की किस्त खाते मे कैसे पाए।
PM Kisan Yojana
प्रधानमंत्री किसान योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ने 11वीं किस्त का कुल खर्च 21 हजार करोड रुपये आया जिसमे कुल 10 करोड से अधिक किसानो के खाते मे सीधे 2000 पहुच चुके है पर कुछ ऐसे किसान है, जिन्हे अभी तक इस किस्त का पैसा खाते मे नही पहुचा हुआ है, ऐसे मे सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर के साथ साथ अन्य प्रक्रियाए भी जारी की है, जिसकी मदद से बडी आसानी से आप अपना पैसा प्राप्त कर सकते है।
PM Kisan Yojana Help Line Number
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सरकार ने कुछ नम्बर जारी किए है, जो की टोल फ्री है।
पीएम किसान टोल फ्री नम्बर : 011-24300606
हेल्पलाइन नम्बर : 155261
Email Id : pmkisan-ict@gov.in
PM Kisan Yojana Balance Check कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा।
यहां ‘Beneficiary Status’ बेनिफीशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
कौन-सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
The post PM Kisan Yojana : खाते मे नही आए 2000 रुपये तो ऐसे करें चेक तुरन्त करें ये काम 11वीं किस्ता का उठाए फायदा has been posted first time at Common Pick.