UP Lekhpal Bharti : उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ खबरे आ रही है, ऐसे मे नई सरकार बनने के बाद सभी विभागो द्वारा नौकरियो मे प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है, ऐसे मे आयोग के अन्दर क्या कुछ हो रहा है इसके लिए समाचार एजेंसी द्वारा एक लेख मे बताया गया था जिसे हमने नीचे सभी कुछ उपलब्ध लेखपाल भर्ती की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत कर रहे है नीचे दि गए समुचित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे तथा किसी प्रकार के कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट मे पूछे।
UP Lekhpal Bharti
UPSSSC द्वारा काफी लम्बे अर्से से लेखपाल भर्ती परीक्षा अटकी पडी है, ऐसे मे लाखो की संख्या मे छात्र एवं छात्राए इस उपलब्ध भर्ती परीक्षा और सेलेक्शन प्रक्रिया पर किसी प्रकार की कोई आयोग द्वारा नोटिस व अन्य जानकारी नही जारी की जा रही है, फिलहाल बताया जा रहा था की PET Pass उम्मीदवार और बिना पीईटी पास उम्मीदवार मे से किसको वारियता दी जाएगी इस पर भी असमंजस रहा है। कुल 8085 पदो पर भर्ती के लिए अभी हाल ही मे मुख्यमंत्री ने 100 दिन के अन्दर नई भर्तिया और पूरानी भर्तीयो को 100 दिन के अन्दर पूरा कराने का निर्देश जारी किया है। नीचे कुछ निम्न बिन्दु उपलब्ध है, जिसे आपको लेखपाल भर्ती के सन्दर्भ मे पता होना अत्यन्त आवश्यक है।
UPSSSC PET Bharti : पीईटी के आधार पर इन विभागो मे 40,000 पदो पर भर्तीया जारी जाने कैसे करना है आवेदन
Indian AIR FORCE Bharti : 10वीं पास के लिए बम्पर भर्तीया जल्द करें आवेदन 28,000 प्रति महीने सैलरी से शुरु
UP Lekhpal Bharti Selection Process
अप्रेल के दुसरे सप्ताह मे आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाईट पर नोटिस जारी किया जा सकता है, इसके बाद परीक्षा के सभी निर्देशो को जारी कर सकती है, जिसमे PET Shortlisting प्रक्रिया और परीक्षा निर्देश भी ऐसे मे उपलब्ध समय मे आपको अपनी पढाई जारी करनी है, नीचे दिए गए अन्य जरुरी बिन्दुओ का ध्यान दें। PET के आधार पर हो रही इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियोंको उनके PET के मार्क्स के आधार पर ही शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
The post UP Lekhpal Bharti : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा तिथि पर आज की बडी खबर जल्द जाने क्या होगा अब has been posted first time at Common Pick.