UP Free Smartphone Yojana : प्रदेश मे उच्च व व्यावसायिक शिक्षा के बहुत से विद्यार्थियो को टैबलेट व स्मार्टफोन के लिए लम्बा इंतजार करना होगा। इनका ठेका लने वाली IT Company ने 17.20 लाख मे से 12 लाख छात्र एवं छात्राओ को ही अभी वितरित कर पाई है, ऐसे मे सरकार द्वारा इस फ्री टेबलेट योजना के अन्तर्गत आज बहुत ही बडी अपडेट समाचार एजेंसी के साथ सरकार द्वारा बताई गई है, जिसमे अगर आपने अभी तक इस योजना के अनुसार आपको फ्री मे टैबलेट व स्मार्टफोन नही मिले है, तो नीचे दि गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।
UP Free Smartphone Yojana
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक मेधावियो की फ्री मे टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाने के लिए आदेश जारी किया था जिसमे लाखो की संख्या मे छात्रो को इस योजना से टैबलेट और स्मार्टफोन मिले पर उसी वक्त चुनाव की प्रक्रिया और अन्य सरकार कार्य पड जाने के कारण इसमे देरी हुई फिर इसमे रोक लग गई लेकिन अब नई सरकार बनने के बाद यह मुद्दा फिर से ध्यान केन्द्रीत कर रहा है, ऐसे मे कल बैठक मे फ्री स्मार्टफोन योजना के अन्तर्गत नई जानकारी साझा की गई है, जिसमे जरुरी बाते बताई गई है आपको अगर इस योजना का लाभ नही मिला है, तो नीचे दिए गए सभी बिन्दुओ का ध्यान दें।
UP FREE TABLET : खुशखबरी इन विद्यार्थीयो को मिलेगा फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ
UP Free Samartphone Yojana Latest News
सरकार ने 2021 मे स्नातक, स्कानकोत्तर, तकनीकी और पैरा मेडिकल सहीत अन्य अध्ययनरत 68 लाख विद्यार्थियो को स्मार्टफोन टैबलेट देना का निर्णय किया था संस्थानो की और से 50 लाख विद्यार्थियो का डाटा अपलेड किया गया था जिसमे केवल अभी 10 लाख छात्रो को इसका लाभ मिला है।
100 दिन मे होगा विवरण : अरविन्द कुमार ने बताया की प्रदेश भर मे 10 लाख से ज्यादा की संख्या को अभी और टैबलेट योजना का लाभ 100 दिन के अन्दर मिलेगा ऐसे मे सभी जरुरी डाटा को ध्यान देकर देखा जा रहा है। जिसमे सरकार द्वारा फिर से नई कम्पनियो को स्मार्टफोन बनाने के लिए टेण्डर जारी करने वाली है, जिसके बारे मे प्रदेश सरकार ने इस प्रक्रिया को जल्द करने की घोषणा कर दी है।
UP Free Tablet Yojana यूपी मुफ्त टैबलेट योजना Online Registration
अगर आपको भी अभी तक इस योजना से लाभ नही मिला है, और चाहते है, फ्री मे स्मार्टफोन और टैबलेट योजना का लाभ तो नीचे दिए गए कमेंट की मदद से अपना प्रश्न पूछ सकते है, तथा इस जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।
The post Free Smartphone Tablet Yojana : यूपी मे फिर जल्द मिलने वाला है, सभी छात्रो को फ्री स्मार्टफोन टैबलेट जल्द करे ऐसी प्रक्रिया has been posted first time at Common Pick.