LPG GAS Cylinder Price Hike : गैस सिलेण्डर के रेट दिन प्रति दिन बढेगे ऐसे कहा जा रहा था पर कुछ 7 दिनो से इस कदर सिलेण्डर का रेट बढेगा ऐसा किसी ने नही सोचा था अगर आप भी इन नए रेट और मच रहे आम जनता के बीच हाहाकार का मुख्य कारण जानना चाहते है को आपको यह पूरी खबर को नीचे ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त आवश्यक है।
GAS Cylinder Price News
गैस सिलेण्डर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, ऐसे मे बडी संख्या मे एलपीजी गैस सिलेण्डर के रेट मे कल बहुत बडा इजाफा हुआ है जिसे सरकार द्वारा मान्यता दी जा चुकी है, लगातार 7 दिनो से पेट्रलो डीजल के अलावा गैस सिलेण्डर के रेट मे धीरे धीरे बढोत्तरी हो रही थी पर आज की खबरो से आम जनता काफी ज्यादा परेशान हो चुकी है, क्योकी 250 रुपये गैस के नए रेट मे बढोत्तरी कर दी जा चुकी है।
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी
दिल्ली में आज से यह सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है
दो महीने में इसकी कीमत में 346 रुपये की बढ़ोतरी हुई।
LPG GAS Cylinder New Rate
दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर एक मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि घरेलू प्राकृतिक गैस (Domestic Natural Gas) की कीमत 1 अप्रैल से अगले छह महीने यानी 30 सितंबर, 2022 तक के लिए 6.1 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) हो गई है. 31 मार्च तक इसकी कीमत 2.9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी. 22 मार्च को इसकी कीमत घटकर 2003 रुपये पर आ गई थी। लेकिन आज इसमें फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। दिल्ली में इसे रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं मुंबई में अब यह 1955 रुपये की जगह 2205 रुपये में मिलेगा
महीना
दिल्ली
कोलकाता
मुंबई
चेन्नई
1 अप्रैल 2022
2253
2351
2205
2406
22 मार्च 2022
2003
2087
1954.5
2137.5
मार्च 1, 2022
2012
2095
1963
2145.5
फरवरी 1, 2022
1907
1987
1857
2040
जनवरी 1, 2022
1998.5
2076
1948.5
2131
The post LPG GAS Cylinder Price Hike: गैस सिलेण्डर के नए दाम से मचा हाहाकार जाने आपको राज्यो आज से कितने मे मिलेगा गैस सिलेण्डर has been posted first time at Common Pick.