Free GAS Cylinder : प्रत्येक राज्यो मे नई सरकार का गठन हुआ है, जिसमे आप नागरिको से चुनाव से पहले बहुत सी पार्टियो ने वादे किए थे जिसके फलस्वरूप उनकी उनकी सरकार भी अब बन गई है, ऐसे मे अब समय आ गया है, जितने भी वादे किए जा रहे थे वह अब पूरे करने का समय आ चुका है, जिसमे एक राज्य द्वारा 3 गैस सिलेण्डर फ्री दिलाने का वादा किया गया था जिसके अन्तर्गत नीचे समुचित जानकारी उपलब्ध है।
Free GAS Cylinder
उपलब्ध उन राज्यो मे जिनमे अभी हाल ही मे विधानसभा चुनाव हुए थे उनमे जहॉ जहॉ भी बीजेपी पार्टी की सरकार बनी उन राज्यो मे किए गए वादो मे पहली बैठक मे यह निर्णय लिया गया है, ऐसे मे गोवा राज्य मे उपलब्ध समय मे बीजेपी पार्टी से मुख्यमंत्री घोषित हुए प्रमोद सावंत जी है, जिन्होने अपनी पहली बैठक मे पार्टी द्वारा किए गए चुनावी घोषणा पत्र मे किए गए वादो को पूरा करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है, जिसके फलस्वरुप मध्य वर्गीय परिवार मे लोगो के बीच खुशी देखी जा रही है।
Free GAS Cylinder कैसे मिलेगा
गोवा के अलावा अन्य कई राज्यो मे ऐलान किया जा चुका है आपको बता दे कुछ कुछ राज्यो मे फ्री गैस सिलेण्डर पाने की प्रक्रिया अलग अलग है, ऐसे मे आपको कुछ मुख्य बिन्दुओ का ध्यान देना होगा जिसकी मदद से आप बडी आसानी से फ्री मे गैस सिलेण्डर पा सकते है।
आपके प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन होना चाहिए।
गैस सिलेंडर लेने के लिए गैस वितरण कंपनी में बुकिंग करवा सकेंगे ।
आपका मोबाइल नम्बर गैस कनेक्शन से लिंक होना चाहिए।
अधिकतम 3 सिलेण्डर ही इस योजना के तहत दिये जायेगें।
सरकार के द्वारा गैस के लिए पूरा पेमेंट दिया जाएगा लाभार्थी को अपने ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर लेने के लिए ₹1 भी नहीं खर्च करने होंगे
एक महिने में एक ही सिलेण्डर दिया जायेगा।
Free Gas Cylinder कैसे मिलेगा इसके सन्दर्भ मे अगर किसी प्रकार को कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कमेंट करके पूछे तथा दी गई जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।
The post Free GAS Cylinder : ऐसे मिलेगा पूरे परिवार को 3 फ्री गैस सिलेण्डर सरकार का बहुत बडा ऐलान जल्द करें बडी खबर has been posted first time at Common Pick.